करसोग: हिमाचल को स्वच्छ और हरा भरा रखने के लिए सरकार हर साल लाखों रुपये खर्च कर रही है. मैहरन पंचायत का युवक मंडल नाग ककनो शोर-शराबे से दूर पंचायत में स्वच्छता की अलख जगा रहे हैं.
युवक मंडल के सदस्य सरकार से पैसा लिए बगैर पंचायत को कूड़ा-कचरा मुक्त करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं. रविवार को भी युवक मंडल के सदस्यों ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला जेड़ में कूड़ा-कचरे को इकट्ठा करने के लिए स्कूल के पास श्रमदान करके गड्ढे का निर्माण किया ताकि स्कूल सहित साथ लगते गांव के लोग रोजाना एकत्रित होने वाले कूड़े को इस गड्ढे में डाल सके.
बता दें कि युवाओं के इस प्रयास से स्कूल परिसर साफ सुधरा रहने के साथ पर्यावरण का भी संरक्षण होगा. युवक मंडल समय-समय पर समाज के कल्याण के लिए कार्य करता रहता है. इसके लिए छुट्टी के दिन सभी युवा बेकार समय बर्बाद न कर समाजिक कार्य में अपना योगदान देते हैं. युवक मंडल की इस पहल से सभी ग्रामीण युवाओं की सराहना कर रहे हैं.
देवदार से खाली पड़ी पहाड़ी को कर दिया हरा-भरा
युवक मंडल के सदस्य पिछले कई सालों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं. युवाओं ने ककनो बस स्टैंड के साथ लगती खाली पड़ी जगह पर देवदार के पड़े लगाए हैं. पिछले कई सालों से खाली पड़ी इस छोटी सी पहाड़ी पर युवाओं ने देवदार के पौधे रोप कर इसे हराभरा कर दिया है.
बरसात के मौसम में युवक मंडल के सभी सदस्य एकत्रित होकर पौधा रोपण करते हैं. यही नहीं इन पौधों का जीवन बचाने का बीड़ा भी युवक मंडल ने उठाया है. लंबे समय तक बारिश न होने पर सभी सदस्य इन पौधों की सिंचाई भी करते हैं. इसके अतिरिक्त इस पहाड़ी पर लगाए गए पौधौं की पशुओं से भी रक्षा की जाती है. बिना युवक मंडल की इजाजत से कोई भी ग्रामीण इस पहाड़ी पर घास आदि भी नहीं काट सकता.
युवक मंडल नाग ककनी के प्रधान भीम सिंह का कहना है कि युवक मंडल का गठन समाज कल्याण के लिए किया गया है. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए युवक मंडल समय निकाल कर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है. उनका कहना है कि युवक मंडल नशा मुक्ति के लिए भी काम कर रहा है. इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की है.
ये भी पढ़ें: त्रिलोक कपूर के प्रदेश भाजपा महामंत्री बनने पर पालमपुर मैं किया गया भव्य स्वागत