ETV Bharat / state

कुत्ते के इलाज के लिए बीच सड़क पर धरने पर बैठे युवक, मौके पर पहुंची पुलिस ने खुलवाया जाम - मंडी कुत्ता न्यूज

युवकों को एक कुत्ता बेहोशी की हालत में सड़क पर मिला. कुत्ते को लेकर युवक वेटरनरी अस्पताल पहुंचे. रात को वेटरनरी अस्पताल में कोई नहीं था. युवकों ने चिकित्सक तक किसी तरह सूचना पहुंचाई, लेकिन चिकित्सक के पहुंचने से पहले युवकों ने रोष में आकर सड़क पर ही कुत्ता रख दिया. देखते ही देखते जाम लग गया.

mandi dog news, mandi dog news
कुत्ते के इलाज के लिए बीच सड़क पर धरने पर बैठे युवक
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 11:51 AM IST

मंडी: एक बीमार आवारा कुत्ते को इलाज दिलवाने के लिए युवकों ने मंडी मंगवाई मार्ग पर वेटरनरी अस्पताल के सामने बीते बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे धरना दे दिया. बीच सड़क में कारे लगाकर युवक कुत्ते को नीचे रखकर रोष जताने लगे.

mandi dog news, mandi dog news
कुत्ते के इलाज के लिए बीच सड़क पर धरने पर बैठे युवक

देखते ही देखते ट्रैफिक जाम जगा गया. जिसके बाद सूचना पुलिस को मिली. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले वेटरनरी चिकित्सक पहुंचे. कुत्ते को इलाज के बाद चिकित्सक ने अस्पताल में ही रख दिया है. वहीं, इस दौरान करीब आधा घंटा जाम लगा रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को शांत करवाते हुए जाम खुलवाया.

mandi dog news, mandi dog news
कुत्ते के इलाज के लिए बीच सड़क पर धरने पर बैठे युवक

पुलिस के अनुसार युवक खुद को मंडी व सरकाघाट के बता रहे हैं. सभी कार में सवार होकर मंडी की तरफ आ रहे थे. इन युवकों को एक कुत्ता बेहोशी की हालत में सड़क पर मिला. कुत्ते को लेकर युवक वेटरनरी अस्पताल पहुंचे. रात को वेटरनरी अस्पताल में कोई नहीं था. युवकों ने चिकित्सक तक किसी तरह सूचना पहुंचाई, लेकिन चिकित्सक के पहुंचने से पहले युवकों ने रोष में आकर सड़क पर ही कुत्ता रख दिया. देखते ही देखते जाम लग गया.

mandi dog news, mandi dog news
कुत्ते के इलाज के लिए बीच सड़क पर धरने पर बैठे युवक

इसी बीच चिकित्सक ने पहुंचकर कुत्ते को इंजेक्शन दिए और व‌ह अब खतरे से बाहर है. एसएचओ सदर विनोद कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही उन्होंने जाम खुलवाया है. पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.

mandi dog news, mandi dog news
कुत्ते के इलाज के लिए बीच सड़क पर धरने पर बैठे युवक

ये भी पढ़ें- फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, प्रदेश के सात जिलों में येलो अलर्ट जारी

मंडी: एक बीमार आवारा कुत्ते को इलाज दिलवाने के लिए युवकों ने मंडी मंगवाई मार्ग पर वेटरनरी अस्पताल के सामने बीते बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे धरना दे दिया. बीच सड़क में कारे लगाकर युवक कुत्ते को नीचे रखकर रोष जताने लगे.

mandi dog news, mandi dog news
कुत्ते के इलाज के लिए बीच सड़क पर धरने पर बैठे युवक

देखते ही देखते ट्रैफिक जाम जगा गया. जिसके बाद सूचना पुलिस को मिली. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले वेटरनरी चिकित्सक पहुंचे. कुत्ते को इलाज के बाद चिकित्सक ने अस्पताल में ही रख दिया है. वहीं, इस दौरान करीब आधा घंटा जाम लगा रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को शांत करवाते हुए जाम खुलवाया.

mandi dog news, mandi dog news
कुत्ते के इलाज के लिए बीच सड़क पर धरने पर बैठे युवक

पुलिस के अनुसार युवक खुद को मंडी व सरकाघाट के बता रहे हैं. सभी कार में सवार होकर मंडी की तरफ आ रहे थे. इन युवकों को एक कुत्ता बेहोशी की हालत में सड़क पर मिला. कुत्ते को लेकर युवक वेटरनरी अस्पताल पहुंचे. रात को वेटरनरी अस्पताल में कोई नहीं था. युवकों ने चिकित्सक तक किसी तरह सूचना पहुंचाई, लेकिन चिकित्सक के पहुंचने से पहले युवकों ने रोष में आकर सड़क पर ही कुत्ता रख दिया. देखते ही देखते जाम लग गया.

mandi dog news, mandi dog news
कुत्ते के इलाज के लिए बीच सड़क पर धरने पर बैठे युवक

इसी बीच चिकित्सक ने पहुंचकर कुत्ते को इंजेक्शन दिए और व‌ह अब खतरे से बाहर है. एसएचओ सदर विनोद कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही उन्होंने जाम खुलवाया है. पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.

mandi dog news, mandi dog news
कुत्ते के इलाज के लिए बीच सड़क पर धरने पर बैठे युवक

ये भी पढ़ें- फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, प्रदेश के सात जिलों में येलो अलर्ट जारी

Intro:मंडी। एक बीमार आवारा कुत्ते को इलाज दिलवाने के लिए युवकों ने मंडी मंगवाई मार्ग पर वेटरनरी अस्पताल के सामने बीते बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे धरना दे दिया। बीच सड़क में कारे लगाकर युवक कुत्ते को नीचे रखकर रोष जताने लगे। देखते ही देखते ट्रेफिक जाम जगा गया। सूचना पुलिस को मिली। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले वेटरनरी चिकित्सक पहुंचे। कुत्ते को इलाज के बाद चिकित्सक ने अस्पताल में ही रख दिया है। वहीं इस दौरान करीब आधा घंटा जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को शांत करवाते हुए जाम खुलवाया। Body:पुलिस के अनुसार युवक खुद को मंडी व सरकाघाट के बता रहे हैं। सभी कार में सवार होकर मंडी की तरफ आ रहे थे। इन युवकों को एक कुत्ता बेहोशी की हालत में सड़क पर मिला। कुत्ते को लेकर युवक वेटरनरी अस्पताल पहुंचे। रात को वेटरनरी अस्पताल में कोई नहीं था। युवकों ने चिकित्सक तक किसी तरह सूचना पहुंचाई। लेकिन चिकित्सक के पहुंचने से पहले युवकों ने रोष में आकर सड़क पर ही कुत्ता रख दिया। देखते ही देखते जाम लग गया। लोग परेशान होने लगे। इसी बीच चिकित्सक ने पहुंचकर कुत्ते को इंजेक्शन दिए और व‌ह अब खतरे से बाहर है। Conclusion:एसएचओ सदर विनोद कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही उन्होंने जाम खुलवाया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.