मंडी: भांबला चौक के पास रविवार करीब साढ़े छह बजे एक दर्दनाक हादसे में ट्रक की चपेट में आने से 21 साल के युवक की मौत हो गई. युवक मोटरसाइकिल के पीछे बैठा था. वहीं, बाइक चालक सुरक्षित बच गया.
हादसे का कारण ओवर स्पीड बताई जा रही है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुभम कुमार उम्र 21 साल पुत्र सुरेश कुमार निवासी पाटी डाकघर मोहीं तहसील जिला हमीरपुर रविवार को अपने दोस्त आशीष उम्र 24 साल पुत्र जोगिंद्र सिंह के साथ बाइक पर मंडी की तरफ जा रहे थे.
करीब साढ़े छह बजे जब वह भांबला चौक पर जा रहे थे तो दूसरी तरफ से आ रहे एक ट्रक को देखकर घबरा गए, जिसके कारण संतुलन बिगड़ने से बाइक स्किट कर गई और शुभम नाम का युवक ट्रक के टायर की चपेट में आ गया. इस दौरान ट्रक चालक से भी पूछताछ की गई और उसका बयान दर्ज किया गया.
पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. बाइक और ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रशासन की ओर से कार्यालय कानूनगो कमलेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को दस हजार की फौरी राहत दी.