ETV Bharat / state

हिमाचल में भी बन रहा श्री राम का अद्भुत मंदिर, 25 सालों से हर पत्थर पर उकेरा जा रहा प्रभु का नाम - Ram temple

Ram Temple Is Being Built In Mandi: इन दिनों देशभर में लोगों में अयोध्या राम मंदिर को लेकर काफी उत्साह है. वहीं, आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पिछले 25 सालों से भगवान श्री राम का एक अद्भुत मंदिर का निर्माण चल रहा है. इस मंदिर की बनावट देख आप भी अभिभूत हो जाएंगे. वहीं, सबसे बड़ी बात कि इस मंदिर में लगने वाले हर एक पत्थर पर हाथों से भगवान राम का नाम उकेरा जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 8:51 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 10:38 PM IST

हिमाचल में बन रहा श्री राम का अद्भुत मंदिर

मंडी: इस समय देशभर में राम भक्तों को अयोध्या मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. 22 जनवरी को अयोघ्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले 25 सालों से प्रभु श्री राम का अद्भुत मंदिर बनाया जा रहा है. जिसमें हर पत्थर पर "राम" उकेरा जा रहा है. यह मंदिर मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले महादेव गांव में स्थित है.

Ram Temple
25 सालों से मंडी में श्री राम मंदिर का चल रहा निर्माण

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है. 22 जनवरी को रामलाल को गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा. ऐसे में इन दिनों पूरा देश प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. वहीं, हिमाचल के मंडी जिले में पिछले 25 सालों से प्रभु श्री राम का का एक अद्भुत मंदिर निर्माण किया जा रहा है. इस मंदिर की खासियत है कि इसकी दीवारों में लगने वाले हर पत्थर पर भगवान राम का नाम उकेरा जा रहा है.

Ram Temple
हर पत्थर पर उकेरा जा रहा 'राम' का नाम

यह मंदिर मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल स्थित महादेव गांव में है. इस मंदिर का निर्माण पदम सिंह (79 वर्षीय) ने साल 1998 में विजयदशमी के दिन शुरू करवाया था. पदम सिंह ने बताया कि मंदिर को एक अलग रूप देने के लिए उन्होंने हर पत्थर पर राम नाम उकेरने की सोची और खुद ही इस कार्य को शुरू कर दिया. दो वर्षों तक इस कार्य को करने के बाद यह कार्य मिस्त्री के हवाले कर दिया. उसके बाद यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहा और आज 25 साल बीत जाने के बाद मंदिर का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है.

इस मंदिर के अगले वर्ष तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. यहां पहले स्वामी दयानंद पूरी रहते थे, जिन्होंने हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की थी. उनकी समाधि के बाद यहां हनुमान मंदिर ही बनाना था, लेकिन भाषा एवं संस्कृति विभाग से राम हनुमान मंदिर की अनुमति मिली तो फिर राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ.

Ram Temple
मंदिर के दीवारों पर भगवान राम का नाम

गोहर उपमंडल के गवाड़ गांव के रहने वाले बिहारी लाल बीते 23 वर्षों से इस मंदिर के हर पत्थर पर राम नाम लिखने का कार्य कर रहे हैं. वह अकेले मिस्त्री हैं जो इस कार्य को कर रहे हैं. बिहारी लाल ने बताया कि हर पत्थर पर राम नाम सही ढंग से उकेरना और अलग-अलग प्रकार की धार्मिक आकृतियां बनाने में काफी समय लग जाता है, लेकिन फिर भी वे बीते 23 वर्षों से निरंतर इस कार्य को करते जा रहे हैं.

Ram Temple
सुंदरनगर उपमंडल के महादेव गांव में बन रहा अद्भूत मंदिर

मंदिर निर्माण के लिए श्री राम हनुमान सेवा समिति के नाम से एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी के सदस्य आपसी सहयोग से हर महीने कुछ धनराशि देकर मंदिर का कार्य करवा रहे हैं. जबकि कुछ दानी सज्जन भी इसमें सहयोग कर रहे हैं. स्थानीय निवासी उत्कर्ष चौधरी ने बताया कि अभी तक मंदिर निर्माण पर 41 लाख की राशि खर्च की जा चुकी है और कार्य पूरा करने के लिए कम से कम 5 लाख की और जरूरत है. उन्होंने लोगों से इस धार्मिक कार्य में यथासंभव सहयोग की अपील की है.

बेशक इस मंदिर को बनते हुए 25 वर्षों से भी अधिक का समय हो गया है, लेकिन इन 25 वर्षों की मेहनत इस मंदिर की भव्यता के रूप में स्पष्ट दिखाई दे रही है. जब यह मंदिर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा तो यह लोगों के लिए आस्था के साथ-साथ आकर्षण का भी मुख्य केंद्र बनेगा और सदियों तक इसकी मिसाल पेश की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत मांगी और सुविधाएं

हिमाचल में बन रहा श्री राम का अद्भुत मंदिर

मंडी: इस समय देशभर में राम भक्तों को अयोध्या मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. 22 जनवरी को अयोघ्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले 25 सालों से प्रभु श्री राम का अद्भुत मंदिर बनाया जा रहा है. जिसमें हर पत्थर पर "राम" उकेरा जा रहा है. यह मंदिर मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले महादेव गांव में स्थित है.

Ram Temple
25 सालों से मंडी में श्री राम मंदिर का चल रहा निर्माण

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है. 22 जनवरी को रामलाल को गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा. ऐसे में इन दिनों पूरा देश प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. वहीं, हिमाचल के मंडी जिले में पिछले 25 सालों से प्रभु श्री राम का का एक अद्भुत मंदिर निर्माण किया जा रहा है. इस मंदिर की खासियत है कि इसकी दीवारों में लगने वाले हर पत्थर पर भगवान राम का नाम उकेरा जा रहा है.

Ram Temple
हर पत्थर पर उकेरा जा रहा 'राम' का नाम

यह मंदिर मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल स्थित महादेव गांव में है. इस मंदिर का निर्माण पदम सिंह (79 वर्षीय) ने साल 1998 में विजयदशमी के दिन शुरू करवाया था. पदम सिंह ने बताया कि मंदिर को एक अलग रूप देने के लिए उन्होंने हर पत्थर पर राम नाम उकेरने की सोची और खुद ही इस कार्य को शुरू कर दिया. दो वर्षों तक इस कार्य को करने के बाद यह कार्य मिस्त्री के हवाले कर दिया. उसके बाद यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहा और आज 25 साल बीत जाने के बाद मंदिर का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है.

इस मंदिर के अगले वर्ष तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. यहां पहले स्वामी दयानंद पूरी रहते थे, जिन्होंने हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की थी. उनकी समाधि के बाद यहां हनुमान मंदिर ही बनाना था, लेकिन भाषा एवं संस्कृति विभाग से राम हनुमान मंदिर की अनुमति मिली तो फिर राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ.

Ram Temple
मंदिर के दीवारों पर भगवान राम का नाम

गोहर उपमंडल के गवाड़ गांव के रहने वाले बिहारी लाल बीते 23 वर्षों से इस मंदिर के हर पत्थर पर राम नाम लिखने का कार्य कर रहे हैं. वह अकेले मिस्त्री हैं जो इस कार्य को कर रहे हैं. बिहारी लाल ने बताया कि हर पत्थर पर राम नाम सही ढंग से उकेरना और अलग-अलग प्रकार की धार्मिक आकृतियां बनाने में काफी समय लग जाता है, लेकिन फिर भी वे बीते 23 वर्षों से निरंतर इस कार्य को करते जा रहे हैं.

Ram Temple
सुंदरनगर उपमंडल के महादेव गांव में बन रहा अद्भूत मंदिर

मंदिर निर्माण के लिए श्री राम हनुमान सेवा समिति के नाम से एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी के सदस्य आपसी सहयोग से हर महीने कुछ धनराशि देकर मंदिर का कार्य करवा रहे हैं. जबकि कुछ दानी सज्जन भी इसमें सहयोग कर रहे हैं. स्थानीय निवासी उत्कर्ष चौधरी ने बताया कि अभी तक मंदिर निर्माण पर 41 लाख की राशि खर्च की जा चुकी है और कार्य पूरा करने के लिए कम से कम 5 लाख की और जरूरत है. उन्होंने लोगों से इस धार्मिक कार्य में यथासंभव सहयोग की अपील की है.

बेशक इस मंदिर को बनते हुए 25 वर्षों से भी अधिक का समय हो गया है, लेकिन इन 25 वर्षों की मेहनत इस मंदिर की भव्यता के रूप में स्पष्ट दिखाई दे रही है. जब यह मंदिर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा तो यह लोगों के लिए आस्था के साथ-साथ आकर्षण का भी मुख्य केंद्र बनेगा और सदियों तक इसकी मिसाल पेश की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत मांगी और सुविधाएं

Last Updated : Jan 11, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.