धर्मपुर/मंडी: हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक छातर के भवन को दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर महिला मंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन राज्य सरकार और बैंक प्रबंधन के नाम पर दिया गया. महिसाओं ने समस्या का समाधान तीन दिन में नहीं होने पर बैंक के बाहर धरना देने की बात कही. महिलाओं ने बताया कि बैंक के भवन को यहां से शिफ्ट किया जा रहा है. इसके बारे में पहले ही बैंक के उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया ,लेकिन कुछ नहीं हुआ. महिलाओं ने कहा अब न्याय नहीं मिला तो तीन दिन बाद बैंक के बाहर धरना देंगी.
एक साल से किया जा रहा प्रयास
महिलाओं ने बताया बैंक का स्टाफ करीब एक साल से यहां से बैंक को दूसरी जगह शिफ्ट करने का प्रयास कर रहा है. महिलाओं ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के दौरान बैंक कर्मचारी बाजार की दुकानों का स्टॉक चेक कर रहे थे. महिलाओं ने कहा तीन दिन के अंदर साफ नहीं हुआ तो वह बैंक के बाहर धरने पर बैठ जाएंगी.
बैंक शिफ्पट होने से होगी परेशानी
महिलाओं ने बताया कि बैंक को दूसरी जगह शिफ्ट करने से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बैंक आने-जाने के लिए सब लोग परेशान होंगे. इस दौरान महिला प्रतिनिधिमंडल में सविता गुप्ता, किरना शर्मा, अंजू सेठी, मनोरमा, चम्पा देवी, ममता देवी, सावित्रि, सुनीता, सुषमा, मांचली देवी, डिम्पल, मंजू , अंजना , जमना और रतनी देवी शामिल रहीं. एसडीएम सुनील वर्मा ने बताया महिलाओं ने ज्ञापन दिया है जो उचित होगा वह कदम उठाया जाएगा.
ये भी पढ़ें : SFI का शिक्षा निदेशालय के बाहर उग्र धरना प्रदर्शन, परीक्षाओं को करवाने का जताया विरोध