मंडी: रक्षा बंधन के लिए छोटी काशी के बाजार सज गए हैं. वहीं, हिमाचल डिफेंस वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन ने सरहद पर देश की रक्षा कर रहे जवानों के लिए खुद से राखियां बनाकर भेजी है. सरहद पर देश की रक्षा कर रहे जवान इस त्यौहार के लिए अपनी बहनों के पास नहीं जा पाते हैं. ऐसे में एसोसिएशन की महिलाओं ने एकत्रित होकर विशेष तौर पर तीन हजार तिरंगा राखियां तैयार की और सरहद में तैनात जवानों को भिजवाई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भारी तबाही, कई लोग मलबे में दबे
हिमाचल डिफेंस वूमेन वेलफेयर एसोसिएशनकी प्रदेशाध्यक्ष आशा ठाकुर ने बताया कि सरहदों पर देश की रक्षा कर रहे भारतीय सेना के जवानों के लिए विशेष तौर पर राखियां बनाई गई हैं. जिन्हें आर्मी के माध्यम से ही भिजवाया गया है. उन्होंने कहा कि गत वर्ष उन्होंने एलओसी में जाकर फौजी भाइयों को राखी बांधी थी, लेकिन इस बार स्थिति ठीक न होने के कारण उन्हें एलओसी जाने की परमिशन नहीं मिल पाई है.
आशा ठाकुर ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले जवानों के लिए एसोसिएशन की बहनें हमेशा तत्पर रहती हैं और हर बार रक्षा बंधन पर उन्हें राखियां भिजवाती हैं ताकि उनकी कलाइयाँ सूनी न रहे. वहीं, दुकानदार एसआर राजू ने बताया कि इस बार रक्षा बंधन व स्वतंत्रता दिवस एक ही दिन आ रहे है जोकि ऐतिहासिक होगा.