मंडी/सुंदरनगर: सरकारी संस्थान में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत महिला ने अपने पति और जेठनी पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा महिला ने शारीरिक प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत भी दर्ज करवाई है.
2007 में हुई थी शादी, 2009 में लिया था तलाक
पीड़ित महिला ने सुंदरनगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है. जिसमें महिला ने कहा है कि उसकी पहली शादी 2007 में हुई थी लेकिन ससुराल पक्ष की ओर से उसे दहेज को लेकर परेशान करने के कारण उसने 2009 में अपने पति से तलाक ले लिया था.
2013 में दूसरी शादी के बाद परेशान करने का आरोप
2013 में महिला ने अरुण कुमार से दूसरी शादी कर ली. दूसरी शादी करने से पहले महिला ने अपनी पहली शादी और तलाक के बारे में अरुण को सब बता दिया था लेकिन शादी के बाद वो उसे परेशान करने लगा कि उसने अपनी पहली शादी के बारे में कुछ नहीं बताया. इसी के साथ शारीरिक प्रताड़ना और गाली गलौज भी करने लगा.
जेठानी पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप
महिला के साथ हुई प्रताड़ना में उसकी जेठानी भी शामिल है. पीड़ित महिला ने अपनी जेठानी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला के अनुसार उसका पति और जेठानी उसे मिलकर मानसिक और शारीरिक रुप से परेशान करते थे.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की मामले की पुष्टि
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हैऔर मामले की गहनता से जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: शिमला जिला परिषद: गुटबाजी खत्म करने के लिए कांग्रेस ने निकाला ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला