ETV Bharat / state

पानी की बूंद-बूंद को तरसे लोग, सूखे जैसे बने हालात - mandi latest news

सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की खुडला पंचायत में एक सप्ताह से लोगों का पानी की सप्लाई नहीं मिली है. लोगों में जल विभाग पर आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही के चलते लोगों को बार-बार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जल शक्ति विभाग के एक्सईएन एलआर शर्मा ने कहा कि लोगों की समस्या को हल करने के लिए वह अधिकारियों और कर्मचारियों को कहेंगे कि जल्द ही गांव में पानी की आपूर्ति की जाए.

water problem in sarkaghat
फोटो
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 3:14 PM IST

सरकाघाट/मंडीः गर्मी के मौसम से ठीक पहले ही लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की खुड़ला पंचायत में लोग पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं. आलम यह है कि लोगों को कई दिन पुराना स्टोर किया गया पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है. खुड़ला पंचायत के धतोली गांव में तो लोगों को पानी के लिए भी दर-दर भटकना पड़ रहा है.

कोई प्राकृतिक स्त्रोत नहीं होने के चलते लोगों को बहुत अधिक पानी की समस्या आ रही है. लोगों को महंगे दामों पर पानी के टैंकर लाने पड़ रहे हैं. गांव के सभी लोग आर्थिक रूप से संपन्न भी नहीं हैं कि वह पानी का टैंकर लाकर गुजारा करें.

स्थानीय लोगों ने विभाग पर लगाया आरोप

स्थानीय लोगों में जल शक्ति विभाग पर आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही के चलते लोगों को बार-बार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि एक सप्ताह के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, जिससे उनके सभी दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इसके अलावा लोगों का पूरा दिन पानी का प्रबंध करने में ‌ही निकल रहा है. ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी दी है कि अगर जल्द पानी नहीं मिला तो लोग सड़क पर बैठकर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.

जल्द ही समस्या का होगा हल

उधर, इस बारे में जल शक्ति विभाग के एक्सईएन एलआर शर्मा ने कहा कि लोगों की समस्या को हल करने के लिए वह अधिकारियों और कर्मचारियों को कहेंगे कि जल्द ही गांव में पानी की आपूर्ति की जाए.

ये भी पढ़ें: किन्नौर: आउट ऑफ कंट्रोल होकर खाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में चालक की मौत

सरकाघाट/मंडीः गर्मी के मौसम से ठीक पहले ही लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की खुड़ला पंचायत में लोग पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं. आलम यह है कि लोगों को कई दिन पुराना स्टोर किया गया पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है. खुड़ला पंचायत के धतोली गांव में तो लोगों को पानी के लिए भी दर-दर भटकना पड़ रहा है.

कोई प्राकृतिक स्त्रोत नहीं होने के चलते लोगों को बहुत अधिक पानी की समस्या आ रही है. लोगों को महंगे दामों पर पानी के टैंकर लाने पड़ रहे हैं. गांव के सभी लोग आर्थिक रूप से संपन्न भी नहीं हैं कि वह पानी का टैंकर लाकर गुजारा करें.

स्थानीय लोगों ने विभाग पर लगाया आरोप

स्थानीय लोगों में जल शक्ति विभाग पर आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही के चलते लोगों को बार-बार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि एक सप्ताह के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, जिससे उनके सभी दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इसके अलावा लोगों का पूरा दिन पानी का प्रबंध करने में ‌ही निकल रहा है. ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी दी है कि अगर जल्द पानी नहीं मिला तो लोग सड़क पर बैठकर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.

जल्द ही समस्या का होगा हल

उधर, इस बारे में जल शक्ति विभाग के एक्सईएन एलआर शर्मा ने कहा कि लोगों की समस्या को हल करने के लिए वह अधिकारियों और कर्मचारियों को कहेंगे कि जल्द ही गांव में पानी की आपूर्ति की जाए.

ये भी पढ़ें: किन्नौर: आउट ऑफ कंट्रोल होकर खाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में चालक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.