ETV Bharat / state

जल शक्ति विभाग ने किया दावा, BSL जलाशय में है साफ पानी - Clean water will be available from BSL reservoir

सुंदरनगर में बीएसएल जलाशय से साफ पानी शहर की जनता को मिलेगा. जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने दावा किया कि 40 सालों तक लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. 23.21 करोड़ की यह योजना के तहत मापदंडों के तहत पानी की सप्लाई की जाएगी.

BSL reservoir
BSL जलाशय
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 8:51 PM IST

सुंदरनगर: शहर की जनता को अगले 40 वर्षों तक बीएसएल जलाशय का स्वच्छ पानी मिलेगा. यह दावा जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा ने किया. करोड़ों की पेयजल योजना को लेकर उठाए गए सवालों पर अब जलशक्ति विभाग ने जवाब दिया. जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस योजना का पानी 40 सालों तक शहरी क्षेत्र की जनता को पूरे मापदंडों के तहत सप्लाई किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह योजना भविष्य के लिए शहरी क्षेत्र की जनता के लिए सार्थक सिद्ध होगी.

नहीं होगी पानी किल्लत

पेयजल की समस्याओं का लोगों को सामना नहीं करना पड़ेगा. वर्तमान में मंडल में जो जल शक्ति विभाग के तहत जो भी प्राकृतिक और भूमिगत जल स्त्रोत हैं, उनसे गर्मी के मौसम में पानी की पर्याप्त आपूर्ति आम जनता को नहीं हो पाती. जलाशय से पानी उठाने के बाद लोगों को 24 घंटे पीने के लिए पानी मिलेगा. यह पानी शहरी जनता को डब्ल्यूएचओ के मापदंडों के अनुसार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि योजना 23.21 करोड़ लागत से स्थापित की जा रही. इसमें 5.50 करोड़ रुपये इस योजना के तहत पानी को नगौण खड्ड में सिर्फ प्यूरिफाई करने के लिए 3 अलग-अलग टैंक बनाकर वितरण किया जाएगा.

वीडियो

सहयोग की अपील

उन्होंने लोगों से भी सहयोग की अपील की. अनिल वर्मा ने कहा कि विभाग आम जनता को पीने योग्य पानी और मानकों के अनुरूप ही आपूर्ति करेगा. जलाशय में वर्तमान में मौजूद कब्रिस्तान बहुत पुराना. इसे अब उपयोग में लाया नहीं जाता . इस कारण जलाशय के पानी को प्रदूषित होने का सवाल नहीं उठता. उन्होंने कहा ब्यास, सतलुज सहित अन्य कईं नदियों का पानी प्रदेश की जनता को लिफ्ट करके वितरण किया जा रहा . आज तक प्रदेश में कोई भी किसी तरह की समस्या पैदा नहीं हुई.

23.21 करोड़ की योजना
जलशक्ति विभाग शहर के 11 वार्डो को 24 घंटे पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लक्ष्य को लेकर 23 करोड़ 21 लाख से बन रही उठाऊ पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है. इस योजना के तहत बीबीएमबी जलाशय से पानी को उठाने के बाद नगौण खड्ड में डब्ल्यूएचओ के मापदंड के अनुसार प्यूरीफाई कर सप्लाई किया जाएगा. वहीं ,इस पेेयजल योजना से विभाग आगामी 40 वर्षों तक क्षेत्र के लोगों को पेयजल की किल्लत नहीं आने का दावा भी कर रहा.

सुंदरनगर: शहर की जनता को अगले 40 वर्षों तक बीएसएल जलाशय का स्वच्छ पानी मिलेगा. यह दावा जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा ने किया. करोड़ों की पेयजल योजना को लेकर उठाए गए सवालों पर अब जलशक्ति विभाग ने जवाब दिया. जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस योजना का पानी 40 सालों तक शहरी क्षेत्र की जनता को पूरे मापदंडों के तहत सप्लाई किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह योजना भविष्य के लिए शहरी क्षेत्र की जनता के लिए सार्थक सिद्ध होगी.

नहीं होगी पानी किल्लत

पेयजल की समस्याओं का लोगों को सामना नहीं करना पड़ेगा. वर्तमान में मंडल में जो जल शक्ति विभाग के तहत जो भी प्राकृतिक और भूमिगत जल स्त्रोत हैं, उनसे गर्मी के मौसम में पानी की पर्याप्त आपूर्ति आम जनता को नहीं हो पाती. जलाशय से पानी उठाने के बाद लोगों को 24 घंटे पीने के लिए पानी मिलेगा. यह पानी शहरी जनता को डब्ल्यूएचओ के मापदंडों के अनुसार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि योजना 23.21 करोड़ लागत से स्थापित की जा रही. इसमें 5.50 करोड़ रुपये इस योजना के तहत पानी को नगौण खड्ड में सिर्फ प्यूरिफाई करने के लिए 3 अलग-अलग टैंक बनाकर वितरण किया जाएगा.

वीडियो

सहयोग की अपील

उन्होंने लोगों से भी सहयोग की अपील की. अनिल वर्मा ने कहा कि विभाग आम जनता को पीने योग्य पानी और मानकों के अनुरूप ही आपूर्ति करेगा. जलाशय में वर्तमान में मौजूद कब्रिस्तान बहुत पुराना. इसे अब उपयोग में लाया नहीं जाता . इस कारण जलाशय के पानी को प्रदूषित होने का सवाल नहीं उठता. उन्होंने कहा ब्यास, सतलुज सहित अन्य कईं नदियों का पानी प्रदेश की जनता को लिफ्ट करके वितरण किया जा रहा . आज तक प्रदेश में कोई भी किसी तरह की समस्या पैदा नहीं हुई.

23.21 करोड़ की योजना
जलशक्ति विभाग शहर के 11 वार्डो को 24 घंटे पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लक्ष्य को लेकर 23 करोड़ 21 लाख से बन रही उठाऊ पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है. इस योजना के तहत बीबीएमबी जलाशय से पानी को उठाने के बाद नगौण खड्ड में डब्ल्यूएचओ के मापदंड के अनुसार प्यूरीफाई कर सप्लाई किया जाएगा. वहीं ,इस पेेयजल योजना से विभाग आगामी 40 वर्षों तक क्षेत्र के लोगों को पेयजल की किल्लत नहीं आने का दावा भी कर रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.