मंडी: जुलाई महीने में कमजोर रहे मानसून ने अगस्त माह में अच्छी खासी रफ्तार पकड़ ली है. करसोग की बात करें तो यहां अगस्त महीने में हो रही अच्छी बारिश से खेतों में फसलें लहलहा उठी है. जिससे क्षेत्र में किसान अब राहत महसूस कर रहे है.
मंडी की बात करें तो जिला में अगस्त माह में अब तक 233.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से 5 फीसदी अधिक है.
बता दें कि 1 से 16 अगस्त तक जिला में सामान्य बारिश का आंकड़ा 221.7 मिलीमीटर बारिश का है. जुलाई की बात करें मंडी जिला में सामान्य से 25 फीसदी कम बारिश हुई थी.
गौर रहे कि पिछले माह जिला में 297 मिलीमीटर बारिश हुई, इस अवधि में सामान्य बारिश का आंकड़ा 393.5 मिलीमीटर का था. मंडी वासियों के लिए राहत की बात ये है कि अब मानसून झमाझम बरस रहा है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश का क्रम जारी रहेगा. 17 और 18 अगस्त को मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश में इस दिन हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी