सुंदरनगर: नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर 4 सलाह की मतदाता सूची सवालों के घेरे में है. इसमें ऐसे लोगों के नाम प्रकाशित कर दिए गए हैं जिनकी मौत हो चुकी है. प्रवासी मजदूरों के नाम भी सूची हैं, जिनका यहां राशनकार्ड तक नहीं है. 63 ऐसे प्रवासी मजदूरों के नाम के साथ उनका पता एक ही जगह का दर्शाया गया है.
सुंदरनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सूची पर सवाल उठाया है. उपायुक्त से मतदाता सूची में गलत तरीके से शामिल मतदाताओं के नाम काटने की मांग की है. सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया कि सलाह वार्ड की प्रथम मतदाता सूची में शामिल किए गए 63 प्रवासियों के नाम काटने के लिए पहले ही आवेदन किया गया था, लेकिन अंतिम प्रकाशित सूची में यह नाम काटे नहीं गए हैं.
11 ऐसे लोगों के नाम भी लिखे गए हैं, जिनका देहांत हो चुका है
वार्ड चार को छोड़ चुके कई लोगों के नाम भी सूची में हैं. कुछ लोगों के नाम बार-बार दर्शाए गए हैं. मतदाता सूची में 11 ऐसे लोगों के नाम भी लिखे गए हैं, जिनका देहांत हो चुका है. इस सारी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच करवाई जाए. सोहन लाल ठाकुर का कहना है कि मतदाता सूची में शामिल प्रवासी मजदूरों का पता डेंटल कॉलेज के नजदीक एक ही मकान का बताया गया है.
यह मकान इतना बड़ा नहीं है कि 63 मजदूर और उनके परिवार यहां रह सकें. हेमंत शर्मा का कहना है कि ये मजदूर हिमाचल के स्थायी निवासी नहीं है. क्या उन्होंने अपनी संबंधित पंचायत और नगर परिषदों से अपना नाम कटवाकर सुंदरनगर निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करवाया है. यदि नहीं तो किस आधार पर इनके नाम सूची में शामिल किए गए हैं.
एसडीएम सुंदरनगर को जांच के आदेश दिए गए हैं
सरकार के निर्देशों के तहत क्या इन्होंने या इनके मकान मालिक ने इनकी सूचना संबंधित थाना को दी है. यदि नहीं तो इसकी भी छानबीन करवाई जाए. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा की मतदाता सूची को लेकर शिकायत मिली है. एसडीएम सुंदरनगर को जांच के आदेश दिए गए हैं.