ETV Bharat / state

सुंदरनगर अस्पताल में सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां, SDM के पास पहुंचा मामला - सोशल डिस्टेंसिंग

बुधावार को सिविल अस्पताल सुंदरनगर में दर्जनों की संख्या में माताएं अपने शिशुओं का टीकाकरण करवाने के लिए पहुंची हुई थी. इस दौरान मातृ शिशु कल्याण केंद्र में शिशुओं की वैक्सीनेशन के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने का मामला सामने आया है.

violation of social distancing at hospital
सुंदरनगर अस्पताल में सोशल डिस्टेसिंग अवहेलना
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 4:46 PM IST

सुंदरनगरः कोरोना महामारी के चलते विश्व भर के 90 से अधिक देशों में लॉकडाउन जारी है. वहीं, अभी तक इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग ही है लेकिन, कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग की ही लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ताजा घटनाक्रम में हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने का मामला सामने आया है.

जानकारी के अनुसार बुधवार को सिविल अस्पताल में नियमों को अनदेखा किया गया. सिविल अस्पताल के पुराने भवन में स्थित मातृ शिशु कल्याण केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अस्पताल प्रशासन के सारे दावों की पोल खुल गई. सुबह से ही दर्जनों की संख्या में माताएं अपने शिशुओं का टीकाकरण करवाने के लिए मातृ शिशु कल्याण केंद्र पहुंच हुई थी और वैक्सीनेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती हुई नजर नहीं आई.

मौके पर अस्पताल का सुरक्षा स्टाफ भी नदारद पाया गया. सुंदरनगर अस्पताल में हर हफ्ते बुधवार को शिशुओं की वैक्सीनेशन की जाती है, लेकिन कोविड-19 को लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर शिशुओं की वैक्सीनेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं दिखाई दिए. इस मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. अस्पताल वैक्सीनेशन के दौरान भीड़ इक्ट्ठा होने को लेकर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस के बीच अच्छी खबर है. पिछले तीन दिनों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश में कोरोना के कुल 39 मामलों में 23 एक्टिव पेशेंट हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक्टिव पेशेंट के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. प्रदेश में 11 मरीज रिकवर हो चुके हैं जबकि 4 कोरोना पॉजिटिव का प्रदेश के बाहर इलाज चल रहा है. वहीं, अब तक कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

पढ़ेंः मंडी में चाइना के नागरिकों के पकड़े जाने की फेक न्यूज वायरल, पुलिस ने किया अलर्ट

सुंदरनगरः कोरोना महामारी के चलते विश्व भर के 90 से अधिक देशों में लॉकडाउन जारी है. वहीं, अभी तक इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग ही है लेकिन, कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग की ही लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ताजा घटनाक्रम में हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने का मामला सामने आया है.

जानकारी के अनुसार बुधवार को सिविल अस्पताल में नियमों को अनदेखा किया गया. सिविल अस्पताल के पुराने भवन में स्थित मातृ शिशु कल्याण केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अस्पताल प्रशासन के सारे दावों की पोल खुल गई. सुबह से ही दर्जनों की संख्या में माताएं अपने शिशुओं का टीकाकरण करवाने के लिए मातृ शिशु कल्याण केंद्र पहुंच हुई थी और वैक्सीनेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती हुई नजर नहीं आई.

मौके पर अस्पताल का सुरक्षा स्टाफ भी नदारद पाया गया. सुंदरनगर अस्पताल में हर हफ्ते बुधवार को शिशुओं की वैक्सीनेशन की जाती है, लेकिन कोविड-19 को लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर शिशुओं की वैक्सीनेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं दिखाई दिए. इस मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. अस्पताल वैक्सीनेशन के दौरान भीड़ इक्ट्ठा होने को लेकर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस के बीच अच्छी खबर है. पिछले तीन दिनों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश में कोरोना के कुल 39 मामलों में 23 एक्टिव पेशेंट हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक्टिव पेशेंट के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. प्रदेश में 11 मरीज रिकवर हो चुके हैं जबकि 4 कोरोना पॉजिटिव का प्रदेश के बाहर इलाज चल रहा है. वहीं, अब तक कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

पढ़ेंः मंडी में चाइना के नागरिकों के पकड़े जाने की फेक न्यूज वायरल, पुलिस ने किया अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.