मंडी/कुल्लू: हिमाचल सरकार की अनुमति के बाद कंटेनमेंट जोन छोड़ कर प्रदेश के कई हिस्सों में स्कूल खोल दिए गए हैं. नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूल जाने की अनुमति दी गई है.
इसी बीच आदर्श विद्यालय आनी भी 50 फीसदी स्टाफ खोला गया. प्रधानाचार्य अमर चंद ने कहा है कि स्कूल को खोलने से पहले पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया था. पहले दिन आदर्श विद्यालय आनी में कोई भी छात्र अभिभावकों का परामर्श लेकर नहीं आया.
वहीं, जिला मंडी के धर्मपुर क्षेत्र में भी छह महीने बाद खुले स्कूलों में पहले दिन शिक्षक तो आए, लेकिन बच्चों की संख्या न के बराबर रही. हालांकि बच्चों ने स्कूलों को खोलने का स्वागत किया. छात्रों ने कहा कि उन्हें अब पढ़ाई में और ज्यादा मदद मिलेगी. पहले वह ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन अब वह पाठशाला आकर अध्यापकों से सीधा परामर्श ले सकते हैं.
धर्मपुर स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि प्रथम दिन 50 प्रतिशत अध्यापकों को बुलाया गया है और ऐसे ही रूटीन में आगे भी बुलाया जाएगा. कुछ बच्चे भी पाठशाला में आये, लेकिन संख्या बहुत ही कम रही.
पढ़ें: शिमला में 7 माह बाद खुले स्कूल...ना बजी घंटी...ना खुला बच्चों का लंच बॉक्स