मंडी: पूरे प्रदेश सहित मंडी जिले में भी सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में बुधवार को जिला की पर्यटन नगरी पराशर में एक निजी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस वाहन में चालक सहित 5 लोग सवार थे. जिसमें दो व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही कमांद चौकी की टीम मौके पर रवाना हो गई. (Van fell into a ditch in Parashar) (Accident in Parashar) (5 people injured in Accident in Parashar)
मिली जानकारी के अनुसार निजी वाहन के माध्यम से 5 लोग कुल्लू जिले के बजौरा से पर्यटन नगरी पराशर घूमने जा रहे थे. पराशर से डेढ़ किलोमीटर पीछे इन लोगों की गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. घटना करीब दोपहर 12 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है. इस घटना में गाड़ी में सवार पांचों लोग जख्मी हुए हैं. घायलों की पहचान भुझेहणी के राहुल नेगी, भगत राम, खेम सिंह, भूपेंद्र, न्यूल के निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई है. इस घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जोनल अस्पताल मंडी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
बता दें कि घटना की सूचना मिलने के बाद 108 एम्बुलेंस व कमांद पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी कमांद ले गई. जहां से दो घायलों को मंडी अस्पताल रेफर किया गया और अन्य को उपचार के बाद घर भेज दिया. डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: मंडी: पराशर घूमने जा रहे दोस्तों की गहरी खाई में गिरी कार, 1 की मौत 2 घायल