ETV Bharat / state

कनाडा से वोट डालने मंडी पहुंचे वैभव और ईशा, लोकतंत्र के महापर्व में निभाई अपनी भागीदारी - वैभव आनंद और ईशा आनंद

वैभव कनाडा में बैंकिंग सेक्टर में जॉब करता है, जबकि उनकी पत्नी ईशा आनन्द कंस्ट्रक्शन कंपनी में. इन दोनों ने 26 मई को मंडी आना था, लेकिन जब इन्हें मतदान के बारे में पता चला तो इन्होंने अपनी टिकट कैंसल करवाकर 18 मई की बुकिंग करवाई. 19 मई को दोपहर बाद दोनों मंडी पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

कनाडा से वोट डालने मंडी पहुंचे वैभव और ईशा
author img

By

Published : May 19, 2019, 8:27 PM IST

मंडी: लोकतंत्र के महापर्व में हर कोई अपनी भागीदारी निभाता हुआ नजर आया, लेकिन इन सबसे हटकर एक दम्पति ऐसा भी था जो मतदान करने के लिए विदेश से अपने घर पहुंचा और मताधिकार का इस्तेमाल किया.

बात हो रही है मंडी शहर के रामनगर वार्ड निवासी वैभव आनंद और ईशा आनंद की. वैभव कनाडा में बैंकिंग सेक्टर में जॉब करता है, जबकि उनकी पत्नी ईशा आनन्द कंस्ट्रक्शन कंपनी में. इन दोनों ने 26 मई को मंडी आना था, लेकिन जब इन्हें मतदान के बारे में पता चला तो इन्होंने अपनी टिकट कैंसल करवाकर 18 मई की बुकिंग करवाई. 19 मई को दोपहर बाद दोनों मंडी पहुंचे और बिना समय गंवाए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

mandi, Vaibhav and Isha, Vaibhav and Isha reached Mandi to cast vote from Canada
कनाडा से वोट डालने मंडी पहुंचे वैभव और ईशा

वैभव और ईशा ने बताया कि सिर्फ मतदान करने के लिए वह समय से पहले अपने देश लौटे हैं, ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके. मतदान के लिए कनाडा से मंडी पहुंचे इस दम्पति के हर तरफ चर्चे हो रहे हैं. ईशा के भाई कर्तव्य वैद्य ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मतदान के कारण उसकी बहन और बहनोई जल्दी अपने देश लौटे हैं, हालांकि कुछ समय के बाद दोनों वापिस कनाडा चले जाएंगे, लेकिन मतदान को लेकर एक सही सन्देश लोगों को जरूर दे गए.

मंडी: लोकतंत्र के महापर्व में हर कोई अपनी भागीदारी निभाता हुआ नजर आया, लेकिन इन सबसे हटकर एक दम्पति ऐसा भी था जो मतदान करने के लिए विदेश से अपने घर पहुंचा और मताधिकार का इस्तेमाल किया.

बात हो रही है मंडी शहर के रामनगर वार्ड निवासी वैभव आनंद और ईशा आनंद की. वैभव कनाडा में बैंकिंग सेक्टर में जॉब करता है, जबकि उनकी पत्नी ईशा आनन्द कंस्ट्रक्शन कंपनी में. इन दोनों ने 26 मई को मंडी आना था, लेकिन जब इन्हें मतदान के बारे में पता चला तो इन्होंने अपनी टिकट कैंसल करवाकर 18 मई की बुकिंग करवाई. 19 मई को दोपहर बाद दोनों मंडी पहुंचे और बिना समय गंवाए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

mandi, Vaibhav and Isha, Vaibhav and Isha reached Mandi to cast vote from Canada
कनाडा से वोट डालने मंडी पहुंचे वैभव और ईशा

वैभव और ईशा ने बताया कि सिर्फ मतदान करने के लिए वह समय से पहले अपने देश लौटे हैं, ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके. मतदान के लिए कनाडा से मंडी पहुंचे इस दम्पति के हर तरफ चर्चे हो रहे हैं. ईशा के भाई कर्तव्य वैद्य ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मतदान के कारण उसकी बहन और बहनोई जल्दी अपने देश लौटे हैं, हालांकि कुछ समय के बाद दोनों वापिस कनाडा चले जाएंगे, लेकिन मतदान को लेकर एक सही सन्देश लोगों को जरूर दे गए.

कनाडा से वोट डालने मंडी पहुंचे वैभव और ईशा
लोकतंत्र के महापर्व में निभाई अपनी भागीदारी
वोट डालने के लिए तय समय से पहले मंडी आए पति पत्नी
26 मई की थी फ्लाइट, लेकिन 18 मई के बुक करवाए टिकट
रामनगर वार्ड के पोलिंग बूथ में जाकर किया मताधिकार का इस्तेमाल

मंडी। लोकतंत्र के महापर्व में हर कोई अपनी भागीदारी निभाता हुआ नजर आया। लेकिन इन सबसे हटकर एक दम्पति ऐसा भी था जो मतदान करने के लिए सात समंदर पार करके अपने घर पहुंचा और मताधिकार का इस्तेमाल किया। बात हो रही है मंडी शहर के रामनगर वार्ड निवासी वैभव आनंद और ईशा आनंद की। वैभव कनाडा में बैंकिंग सेक्टर में जॉब करता है जबकि उनकी पत्नी ईशा आनन्द कंस्ट्रक्शन कंपनी में। इन दोनों ने 26 मई को मंडी आना था, लेकिन जब इन्हें मतदान के बारे में पता चला तो इन्होंने अपनी टिकट कैंसल करवाकर 18 मई की बुकिंग करवाई। 19 मई को दोपहर बाद दोनों मंडी पहुंचे और बीना समय गंवाए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वैभव और ईशा ने बताया कि सिर्फ मतदान करने के लिए वह समय से पहले अपने देश लौटे हैं ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके। मतदान के लिए कनाडा से मंडी पहुंचे इस दम्पति के हर तरफ चर्चे हो रहे हैं। ईशा के भाई कर्तव्य वैद्य ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मतदान के कारण उसकी बहन और बहनोई जल्दी अपने देश लौटे हैं। हालांकि कुछ समय के बाद दोनों वापिस कनाडा चले जाएंगे, लेकिन मतदान को लेकर एक सही सन्देश लोगों को जरूर दे गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.