मंडीः मंडी जिला में होने वाले शहरी निकाय चुनावों में 116 ईवीएम मशीन प्रयोग की जाएंगी. मंडी में 4 नगर परिषद हैं जिनके लिए ईवीएम के माध्यम से वोट डाले जाएंगे. मंडी जिला में 119 उम्मीदवार नगर परिषद और 33 उम्मीदवार नगर पंचायत से चुनावी मैदान में उतरे हैं.
अधिकारियों को ईवीएम मशीन को संचालन करवने की दी जाएगी ट्रेनिंग
अतिरिक्त जिला उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि नगर निकाय चुनावों के लिए शुक्रवार को 175 ईवीएम जिला निर्वाचन विभाग से लिए जाएंगे और जहां-जहां चुनाव होंगे वहां के रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) को ईवीएम सौंप दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से अधिकारियों को ईवीएम मशीन को चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 10 जनवरी को 116 ईवीएम को 58 पोलिंग बूथ पर स्थापित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि वहीं कुछ ईवीएम मशीन को बैकअप के तौर पर रखा जाएगा, ताकि कहीं भी किसी मशीन में खराबी आती है तो उसे तुरंत बदला जा सके. उन्होंने कहा कि चुनावों की पूरी प्रक्रिया प्रशासन की देखरेख में करवाई जाएगी.
सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा मतदान
बता दें कि मंडी जिला में जोगिंद्रनगर, सरकाघाट, नेरचौक व सुंदर नगर 4 नगर परिषद है जिनमें शहरी निकाय के चुनाव ईवीएम मशीन के जरिए होंगें. वहीं, करसोग व रिवालसर 2 नगर पंचायतों में भी ईवीएम से ही चुनाव होंगे. मतदान 10 जनवरी, 2021 को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा. मतदान के तुरन्त बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी और फिर तत्काल बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः- 4 मई 2021 से हिमाचल प्रदेश में शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर