ETV Bharat / state

एकादश रूद्र मंदिर में अखंड जाप शुरू, 40 वर्षों से चली आ रही परंपरा

छोटी काशी मंडी के ऐतिहासिक एकादश रूद्र मंदिर में साप्ताहिक अखंड जाप शुरू हो गया है. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने अखंड ज्योति और विधि विधानों के अनुसार पूजा अर्चना कर जाप शुरू किया. साप्ताहिक अखंड जाप के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने पुरानी परंपरा को बरकरार रखने पर बधाई दी.

Rudra temple in Mandi
एकादश रूद्र मंदिर में अखंड जाप का आगाज.
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 11:47 AM IST

मंडी: छोटी काशी मंडी के ऐतिहासिक एकादश रूद्र मंदिर में साप्ताहिक अखंड जाप का आगाज हुआ. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने अखंड ज्योति और विधि विधानों के अनुसार पूजा अर्चना कर जाप शुरू किया. आने वाले सात दिनों तक मंदिर में अखंड जाप चलता रहेगा. इस दौरान अखंड जाप में बैठे श्रद्धालु ओम नमः शिवाय का जाप करेगा.

एकादश रूद्र मंदिर के पुजारी स्वामी सतसुंदरम ने बताया कि वर्ष में भगवान शिव के सावन मास और शिवरात्रि दो विशेष उत्सव होते हैं. उन्होंने बताया कि अखंड जाप के दौरान मंदिर का वातावरण ओम नम शिवाय की धुन से निरंतर गुंजायमान रहता है. उन्होंने बताया कि इस युग में भगवत नाम का विशेष महत्व है. यह नाम ही ग्रहगोचर व अशांति दूर करने वाला है.

Rudra temple in Mandi
विधि विधानों के अनुसार पूजा अर्चना कर जाप शुरू हुआ.

पुजारी स्वामी सतसुंदरम ने बताया कि 21 फरवरी को सुबह आठ बजे रूद्राभिषेक किया जाएगा. इसके बाद 10 बजे हवन यज्ञ शुरू होगा और 12 बजे पूर्णाहुति डाली जाएगी।. इसी दिन दोपहर बाद भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा. श्रृंगार के बाद शाम को आरती होगी और भजन कीर्तन का दौर चला रहेगा. वहीं, 22 फरवरी को भंडारे का आयोजन किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

साप्ताहिक अखंड जाप के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने पुरानी परंपरा को बरकरार रखने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधि आगे भी बरकरार रखनी चाहिए.

बता दें कि बीते 40 वर्षों से एकादश रूद्र मंदिर मंडी में अखंड जाप शिवरात्रि से पूर्व सात दिनों के लिए आयोजित किया जाता है और उस दिन से अब तक यह परंपरा निरंतर जारी है. हर पूर्णमासी मंदिर में सत्यनारायण कथा होती है और ब्यास आरती भी की जाती है.

पढ़ें: पर्यटन कारोबारियों के लिए बर्फ बनी संजीवनी, गर्मियों में अच्छे कारोबार की उम्मीद

मंडी: छोटी काशी मंडी के ऐतिहासिक एकादश रूद्र मंदिर में साप्ताहिक अखंड जाप का आगाज हुआ. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने अखंड ज्योति और विधि विधानों के अनुसार पूजा अर्चना कर जाप शुरू किया. आने वाले सात दिनों तक मंदिर में अखंड जाप चलता रहेगा. इस दौरान अखंड जाप में बैठे श्रद्धालु ओम नमः शिवाय का जाप करेगा.

एकादश रूद्र मंदिर के पुजारी स्वामी सतसुंदरम ने बताया कि वर्ष में भगवान शिव के सावन मास और शिवरात्रि दो विशेष उत्सव होते हैं. उन्होंने बताया कि अखंड जाप के दौरान मंदिर का वातावरण ओम नम शिवाय की धुन से निरंतर गुंजायमान रहता है. उन्होंने बताया कि इस युग में भगवत नाम का विशेष महत्व है. यह नाम ही ग्रहगोचर व अशांति दूर करने वाला है.

Rudra temple in Mandi
विधि विधानों के अनुसार पूजा अर्चना कर जाप शुरू हुआ.

पुजारी स्वामी सतसुंदरम ने बताया कि 21 फरवरी को सुबह आठ बजे रूद्राभिषेक किया जाएगा. इसके बाद 10 बजे हवन यज्ञ शुरू होगा और 12 बजे पूर्णाहुति डाली जाएगी।. इसी दिन दोपहर बाद भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा. श्रृंगार के बाद शाम को आरती होगी और भजन कीर्तन का दौर चला रहेगा. वहीं, 22 फरवरी को भंडारे का आयोजन किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

साप्ताहिक अखंड जाप के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने पुरानी परंपरा को बरकरार रखने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधि आगे भी बरकरार रखनी चाहिए.

बता दें कि बीते 40 वर्षों से एकादश रूद्र मंदिर मंडी में अखंड जाप शिवरात्रि से पूर्व सात दिनों के लिए आयोजित किया जाता है और उस दिन से अब तक यह परंपरा निरंतर जारी है. हर पूर्णमासी मंदिर में सत्यनारायण कथा होती है और ब्यास आरती भी की जाती है.

पढ़ें: पर्यटन कारोबारियों के लिए बर्फ बनी संजीवनी, गर्मियों में अच्छे कारोबार की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.