मंडी: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में प्रदेश के सैंकड़ों लोग बाहरी राज्यों में फंसे हुए है. वहीं, हाल ही में मंडी जिला में दो हजार से अधिक लोग वापस लौटे हैं, जिन्हें होम क्वारंटाइन भी किया गया है. इनकी निगरानी नियमानुसार की जा रही है.
जिला में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को चरणबद्ध तरीके से कर्फ्यू पास दिए जा रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो. लोगों के एक साथ आने से बॉर्डर पर भीड़ न हो और जांच एवं अन्य इंतजामों को ध्यान में रखते हुए ही पास जारी किए जा रहे हैं.
सुरक्षा के दृष्टिगत चरणबद्ध तरीके से कर्फ्यू पास मंडी जिला प्रशासन जारी कर रहा है. अब अपडेट के बाद जल्दी पास स्वीकृत होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस संबंध में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि हाल ही में 2 हजार से ज्यादा लोग जिला में लौटे हैं. आने वाले दिनों में और अनुमती दी जाएगी.
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि अब जिला के लिए संबंधित एसडीएम भी कर्फ्यू पास जारी कर सकते हैं. इसके लिए एसडीएम को भी अधिकृत कर दिया गया है. जरूरतमंद लोग अब कर्फ्यू पास के लिए संबंधित एसडीएम से भी संपर्क कर सकते हैं.
सिस्टम में बढ़ रहे लोड को ध्यान में रखते हुए मंडी जिला में यह व्यवस्था बनाई गई है. ताकि व्यवस्था सुचारू तौर पर चलती रहे और लोगों को जल्दी पास मिल सके.