ETV Bharat / state

बड़ोगला में फटा गैस सिलेंडर, धू-धू कर जला दो मंजिला मकान - सिलेंडर फटने से बड़ोगला में दो मंजिला मकान चढ़ा आग की भेंट

आगजनी में घर के छह कमरे जलकर राख हो गए. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरु कर दी है. राजस्व विभाग की तरफ से हल्का पटवारी ललित कुमार ने मौके पर पहुंचकर 9 लाख के नुकसान का आंकलन किया है. तहसीलदार संजीत शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार को 20 हजार की फरौरी राहत प्रदान की है.

two storey house caught fire in karsog, सिलेंडर फटने से बड़ोगला में दो मंजिला मकान चढ़ा आग की भेंट
बड़ोगला में दो मंजिला मकान चढ़ा आग की भेंट
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 6:19 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग की कुटैहड़ पंचायत के बड़ोगला में दो मंजिला मकान भीषण अग्नि की भेंट चढ़ गया. आगजनी में घर के छह कमरे जलकर राख हो गए. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने मौके का मुआयना कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

वीडियो.

आगजनी की घटना वीरवार सुबह हुई. जब घरवालों ने जैसे ही रसोई से धुंआ उठते देखा, उन्होंने तुरन्त गांव वालों को इसकी सूचना दी. गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और मकान मालिकों के साथ घर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें पूरे मकान में फैल चुकी थी. देखते ही देखते पूरा मकान लोगों क नजरों के सामने राख हो गया.

two storey house caught fire in karsog, सिलेंडर फटने से बड़ोगला में दो मंजिला मकान चढ़ा आग की भेंट
धू-धू कर जलता मकान.

इसमें पोशुराम पुत्र फकीर सिंह की उम्र भर की कमाई देखते ही देखते राख के ढेर मे तब्दील हो गई. इस दौरान घर के अंदर रखे गए समान को नहीं बचाया जा सका. अब आग लगने से बेघर हुआ परिवार कड़ाके की ठंड में खुले में आ गया है.

two storey house caught fire in karsog, सिलेंडर फटने से बड़ोगला में दो मंजिला मकान चढ़ा आग की भेंट
मकान में लगी आग.

राजस्व विभाग की तरफ से हल्का पटवारी ललित कुमार ने मौके पर पहुंचकर 9 लाख के नुकसान का आंकलन किया है. तहसीलदार संजीत शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार को 20 हजार की फरौरी राहत प्रदान की है. डीएसपी अरुण मोदी ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. कुटैहड़ पंचायत के प्रधान मेहर चन्द के मुताबिक आग सिलेंडर फटने से लगी है. वहीं, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को 20 हजार की राहत राशि दी. आग लगने से छह कमरे और एक रसोई घर जल गया.

करसोग: उपमंडल करसोग की कुटैहड़ पंचायत के बड़ोगला में दो मंजिला मकान भीषण अग्नि की भेंट चढ़ गया. आगजनी में घर के छह कमरे जलकर राख हो गए. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने मौके का मुआयना कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

वीडियो.

आगजनी की घटना वीरवार सुबह हुई. जब घरवालों ने जैसे ही रसोई से धुंआ उठते देखा, उन्होंने तुरन्त गांव वालों को इसकी सूचना दी. गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और मकान मालिकों के साथ घर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें पूरे मकान में फैल चुकी थी. देखते ही देखते पूरा मकान लोगों क नजरों के सामने राख हो गया.

two storey house caught fire in karsog, सिलेंडर फटने से बड़ोगला में दो मंजिला मकान चढ़ा आग की भेंट
धू-धू कर जलता मकान.

इसमें पोशुराम पुत्र फकीर सिंह की उम्र भर की कमाई देखते ही देखते राख के ढेर मे तब्दील हो गई. इस दौरान घर के अंदर रखे गए समान को नहीं बचाया जा सका. अब आग लगने से बेघर हुआ परिवार कड़ाके की ठंड में खुले में आ गया है.

two storey house caught fire in karsog, सिलेंडर फटने से बड़ोगला में दो मंजिला मकान चढ़ा आग की भेंट
मकान में लगी आग.

राजस्व विभाग की तरफ से हल्का पटवारी ललित कुमार ने मौके पर पहुंचकर 9 लाख के नुकसान का आंकलन किया है. तहसीलदार संजीत शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार को 20 हजार की फरौरी राहत प्रदान की है. डीएसपी अरुण मोदी ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. कुटैहड़ पंचायत के प्रधान मेहर चन्द के मुताबिक आग सिलेंडर फटने से लगी है. वहीं, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को 20 हजार की राहत राशि दी. आग लगने से छह कमरे और एक रसोई घर जल गया.

Intro:छह कमरे जलकर हुए राख, प्रशासन ने लगाया 9 लाख के नुकसान का अनुमान, 20 हजार की फौरी राहत की जारी।Body:
उपमंडल करसोग की कुटैहड पंचायत के बड़ोगला में दो मंजिला मकान भीषण अग्नि की भेंट चढ़ गया। जिससे सर्दियों के मौसम में परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। इस दौरान छह कमरे जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने मौके का मुंआयना कर जांच शुरु कर दी है। यह आंगजनी की घटना वीरवार सुबह हुई। घरवालों ने जैसे ही रसोई से धुंआ उठते देखा , उन्होंने तुरन्त गांव वालो को इसकी सूचना दी। जिस पर गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और घर मालिकों के साथ मकान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें पूरे मकान में फैल चुकी थी। जिस कारण पूरा मकान लोगों को नजरों के सामने राख हो गया। इसमें पोशुराम पुत्र फकीर सिंह की उम्र भर की कमाई देखते ही देखते राख के ढ़ेर मे तब्दील हो गई। इस दौरान घर के अंदर रखे गए समान को नहीं बचाया जा सका। अब आग लगने से बेघर हुआ परिवार कड़ाके की ठंड में खुले में आ गया है। राजस्व विभाग की तरफ से हंल्का पटंवारी ललित कुमार ने मौके पर पहुंचकर 9 लाख के नुकसान का आंकलन किया है। तहसील दार संजीत शर्मा ने कहा कि पीडीत परिवार को 20 हजार की फरौरी राहत प्रदान की ह्रै। डीएसपी अंरुण मोदी ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा किआग लगनें के कारणो की जांच की जा रही ह्रै।



Conclusion:कुटैहड़ पंचायत के प्रधान मेहर चन्द के मुताबिक आग सिलेड़र फटने से लगी है। उन्होंने कहा कि गांव बडोगला में सुबह आग लगी। प्रशासन ने तुरत कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को 20 हजार की राहत राशि दी। आग लगने से छह कमरे और एक रसोई घर जल गया।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.