करसोग: उपमंडल करसोग की कुटैहड़ पंचायत के बड़ोगला में दो मंजिला मकान भीषण अग्नि की भेंट चढ़ गया. आगजनी में घर के छह कमरे जलकर राख हो गए. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने मौके का मुआयना कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
आगजनी की घटना वीरवार सुबह हुई. जब घरवालों ने जैसे ही रसोई से धुंआ उठते देखा, उन्होंने तुरन्त गांव वालों को इसकी सूचना दी. गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और मकान मालिकों के साथ घर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें पूरे मकान में फैल चुकी थी. देखते ही देखते पूरा मकान लोगों क नजरों के सामने राख हो गया.
इसमें पोशुराम पुत्र फकीर सिंह की उम्र भर की कमाई देखते ही देखते राख के ढेर मे तब्दील हो गई. इस दौरान घर के अंदर रखे गए समान को नहीं बचाया जा सका. अब आग लगने से बेघर हुआ परिवार कड़ाके की ठंड में खुले में आ गया है.
राजस्व विभाग की तरफ से हल्का पटवारी ललित कुमार ने मौके पर पहुंचकर 9 लाख के नुकसान का आंकलन किया है. तहसीलदार संजीत शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार को 20 हजार की फरौरी राहत प्रदान की है. डीएसपी अरुण मोदी ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. कुटैहड़ पंचायत के प्रधान मेहर चन्द के मुताबिक आग सिलेंडर फटने से लगी है. वहीं, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को 20 हजार की राहत राशि दी. आग लगने से छह कमरे और एक रसोई घर जल गया.