करसोग: उपमंडल करसोग स्वास्थ्य विभाग के दो पीएचसी भवन बनकर तैयार हो जाएंगे. इन दोनों की भवनों का निर्माण कार्य जोरों पर है. ऐसे में चुराग और बगशाड में प्राइवेट भवनों में चल जा रही पीएचसी अब जल्द ही शिफ्ट हो सकती हैं.
अगले करीब सात से आठ महीनों में दोनों ही पीएचसी की अपनी बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी. दोनों ही भवनों का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग कर रहा है. चुराग सब डिवीजन के तहत इन पीएचसी के भवनों पर 1.30 करोड़ की लागत आएगी. इसमें चुराग में पीएचसी के भवन निर्माण पर करीब 63 लाख और बगशाड में पीएचसी की बिल्डिंग निर्माण पर 67 लाख की राशि खर्च की जा रही रही है.
अपनी बिल्डिंग में पीएचसी के शिफ्ट होने से लोगों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी. दोनों की पीएचसी सड़क के साथ है, ऐसे में यहां पार्किंग की भी पूरी सुविधा उपलब्ध होगी. जिस कारण मरीजों के साथ आने वाले लोगों को पार्किंग के लिए इधर उधर नहीं भटकना होगा. यही नहीं पीएचसी तक सड़क सुविधा होने से मरीजों को पैदल चलने की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
बता दें कि दोनों ही पीएचसी के भवनों का निर्माण कार्य अब तक पूरा हो जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मार्च में लगे लॉकडाउन की वजह से ठेकेदार की लेबर घर चले गई थी. जिस कारण पीएचसी का निर्माण कार्य काफी समय तक प्रभावित रहा. अब दोनों ही पीएचसी का निर्माण कार्यों जोरों पर है. ऐसे में अब जल्द ही पीएचसी भवनों का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है.
पीडब्ल्यूडी चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता आरएल ठाकुर का कहना है कि चुराग और बगशाड में दो पीएचसी बिल्डिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चला है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से लेबर घर चले गई थी, जिसकी वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
पढ़ें: दिल्ली में हिमाचली धाम का मजा, देवभूमि की बेटी ने शुरू किया स्टार्ट-अप