सरकाघाट/मंडी: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना को कहर जारी है. कोरोना का नया रूप अपना भयानक रूप दिखाने लगा है. सरकाघाट क्षेत्र के दो लोगों की कोविड-19 के चलते आईजीएमसी में मौत हुई है. इसकी पुष्टि एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने की है. उन्होंने बताया कि इनमें एक व्यक्ति 65 साल है और एक बुजुर्ग महिला 70 साल की है. महिला सरकाघाट नगर परिशद क्षेत्र की बताई जा रही है, जबकि व्यक्ति तहसील बलद्वाड़ा की पंचायत का है.
SDM सरकाघाट ने की पुष्टि
एसडीएम ने बताया कि यह दोनों कोरोना पॉजिटिव थे. इसके चलते दोनों को आईजीएमसी शिमला में कोविड वार्ड महिला को 10 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था, जबकि व्यक्ति को 6 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था. दोनों मरीज गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे इसलिए उनकी 12 अप्रैल को मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: नवरात्रि के पहले दिन ठियोग में मंदिर जा रहे पिता व 2 बेटियों की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार
एसडीएम ने कहा कि दोनों का कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाते हुए अंतिम संस्कार करवा दिया गया है और इनके संपर्क में आए हुए लोगों की भी सैंपल लिए गए हैं. एसडीएम ने लोगों ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आग्रह किया है कि लोग कोरोना बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन का ईमानदारी के साथ पालन करें, ताकि इस भयावह बीमारी को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: नाहनः पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई रूखड़ी मर्डर केस की गुत्थी, आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार