ETV Bharat / state

मंडी में दो कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर, जिला में 3 एक्टिव मामले - कोरोना मरीजों

मंडी जिला में अब कारोना संक्रमण के एक्टिव केस मात्र तीन ही रहे हैं. दो और कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. दिनों दिन मंडी जिला में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या कम हो रही है.

covid centre
कोरोना मरीज
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 11:51 AM IST

मंडी: मंडी जिला के लिए राहत भरी खबर है. मंडी जिला में अब कारोना संक्रमण के एक्टिव केस मात्र तीन ही रहे हैं. दो और कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. दिनों दिन मंडी जिला में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या कम हो रही है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉक्टर जीवानंद चौहान ने बताया कि दो और कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिन्हें सभी औपचारिकताओं के बाद डिस्चार्ज किया गया है. उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फेस कवर, सामाजिक दूरी रखने और जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है.

बता दें कि कोरोना वायरस से लोगों में डर बैठ गया है. लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद भी लोग जरूरी कामों के बिना अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. 1 जून से परिवहन सेवाएं शुरू होने के बाद भी लोग बसों में सफर नहीं कर रहे हैं. इसके बाद निजी बसों ने कई रूटों से बसें बंद कर दी थी.

मंडी जिला में अब तक कोरोना संक्रमण के 22 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 17 स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं. वर्तमान में मंडी जिला में कोरोना वायरस के तीन एक्टिव केस हैं. जिला में कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन स्टडी का आइडिया फेल, स्मार्टफोन और इंटरनेट ने बढ़ाई बच्चों की मुसीबत

मंडी: मंडी जिला के लिए राहत भरी खबर है. मंडी जिला में अब कारोना संक्रमण के एक्टिव केस मात्र तीन ही रहे हैं. दो और कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. दिनों दिन मंडी जिला में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या कम हो रही है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉक्टर जीवानंद चौहान ने बताया कि दो और कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिन्हें सभी औपचारिकताओं के बाद डिस्चार्ज किया गया है. उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फेस कवर, सामाजिक दूरी रखने और जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है.

बता दें कि कोरोना वायरस से लोगों में डर बैठ गया है. लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद भी लोग जरूरी कामों के बिना अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. 1 जून से परिवहन सेवाएं शुरू होने के बाद भी लोग बसों में सफर नहीं कर रहे हैं. इसके बाद निजी बसों ने कई रूटों से बसें बंद कर दी थी.

मंडी जिला में अब तक कोरोना संक्रमण के 22 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 17 स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं. वर्तमान में मंडी जिला में कोरोना वायरस के तीन एक्टिव केस हैं. जिला में कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन स्टडी का आइडिया फेल, स्मार्टफोन और इंटरनेट ने बढ़ाई बच्चों की मुसीबत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.