सुंदरनगर: बुधवार को फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर सुंदरनगर में वन समृद्धि-जनसमृद्धि के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. जिसमें वन मंडल सुकेत के रोहांडा क्षेत्र के 50 ग्रामीणों ने भाग लिया.
ग्रामीणों को दी गई अहम जानकारी
शिविर में स्टेट नोडल अधिकारी एचवी खदुरिया द्वारा रोहांडा क्षेत्र के ग्रामीणों को जड़ी बूटियां लगाने की जानकारी दी गई. आरो जयदेवी श्रवण कुमार ने बताया कि वन समृद्धि-जनसमृद्धि योजना के तहत वन मंडल सुकेत के रोहंडा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों को क्षेत्र में लगाए जाने वाले पौधों व जड़ी बूटियां के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई.
उन्होंने कहा कि वन समृद्धि-जनसमृद्धि योजना के तहत लोगों को वनों के बारे में विस्तृत जानकारियां देना सरकार का सराहनीय कदम है. इस अवसर पर सुकेत वन मंडल के डीएफओ सुभाष पराशर सहित रोहांडा पंचायत के पूर्व प्रधान प्रकाश चंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़े:- खनन निभाग ने स्टोन क्रशर को किया सीज, 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया