सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट बाजार में जाम लगना आम बात हो गई है, लेकिन शनिवार को बस अड्डे से करीब दो सौ मीटर दूर एक निजी बस खराब हो गई और करीब एक घंटे तक पूरा सरकाघाट जाम हो गया. इसके चलते सड़क के दोनों ओर करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जाम में करीब एक घंटे तक यात्री वाहन, मालवाहक और अन्य वाहनों के फंसे रहने के चलते यात्रियों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ी. बाद में बड़ी ही मशक्कत के साथ इस जाम को बहाल किया गया.
सरकाघाट में रोजाना लग रहे इस जाम से कारोबारी बहुत परेशान हैं. सरकाघाट नगर विकास समिति ने प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है. इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए. समिति अध्यक्ष सोहन लाल का कहना है कि सरकाघाट बाजार रोज जाम लगने का सबसे बड़ा कारण यही है कि यहां पर कोई बाईपास नहीं है. सरकाघाट नगर विकास समिति ने सरकार और प्रशान से यह मांग उठाई है कि यहां पर बाईपास बनाया जाए ताकि बाजार में यात्री वाहनों के अलावा अन्य वाहनों की आवाजाही न हो, जिससें बाजार में जाम नहीं लगेगा.
बता दें कि सरकाघाट बाजार में पार्किंग सुविधा नहीं होने के कारण वाहन चालक अपने वाहनों को इधर उधर पार्क कर देते हैं, जिसके चलते रोजाना जाम लगता है. हालांकि अब कुछ समय में पार्किंग को शुरू करने की बात की जा रही है, जिससे बाजार में जाम की समस्या का काफी हद तक समाधान होने की उम्मीद है.
पढ़ें: कांग्रेस पूछती थी...कीथी आ एम्स...अब बोलती होगी बंद: नड्डा
पढ़ें: तिब्बती समुदाय के लोगों ने चीनी सीमा पर निकाली रैली, फ्री तिब्बत की रखी मांग