सराज: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सराज गृह क्षेत्र है. सरकारी कर्मचारी भी राजनीति रसूख के चलते ड्यूटी पर आना ठीक नहीं समझते. जिसके कारण परेशानी यात्रियों को हमेशा झेलनी पड़ रही है. चुनावों को खत्म हुए दो दिन बीत जाने पर भी कर्मचारी ड्यूटी पर आना ठीक नहीं समझ रहे, जिसका खामियाजा आम जनमानस को झेलना पड़ रहा है. (Traffic jam in Thunag)
कर्मचारियों का नदारद रहना चिंता का विषय: विधानसभा चुनाव के चलते दो दिनों की छुट्टियों के बाद सोमवार जब कार्यालय खुले तो सुबह ही थुनाग बाजार में सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. जाम खुलवाने के लिए होमगार्ड और एचआरटीसी ने थुनाग में एक कर्मचारी की तैनाती की , लेकिन सोमवार को दोनों ड्यूटी से नदारद दिखाई दिए. लोगों ने बताया कि चुनाव खत्म हो गया लेकिनक कर्मचारियों के नहीं आने से सोमवार को परेशानियों का सामना करना पड़ा. (Traffic and HRTC staff absent in Thunag)
एचआरटीसी परिचालक ने खुलवाया जाम: सड़क के दोनों ओर करीब पांच बसें लगी थीं, खासकर स्कूली बच्चों को आने- जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जाम इतना लम्बा था कि आधा घंटा गाड़ी एक ही जगह खड़ी रही. जिसके कारण लोग काफी परेशान दिखाई दिए. जब दस मिनट तक बस एक जगह से हिल नहीं पाई तो थाची रूट पर परिचालक ने बस से उतरना ठीक समझा और जाम खुलवाया.
बार-बार ड्यूटी से नदारद कर्मचारी: थुनाग में सभी बसें समय से चले इसके लिए एचआरटीसी ने ड्यूटी पर एक कर्मचारी को तैनात किया है, लेकिन बार-बार ड्यूटी से नदारद रहने के बाद अधिकारी चेतावनी देकर छोड़ देते हैं. सराज के लोगों का कहना है निगम और सरकार कर्माचरियों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है, कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं होता, अबकी बार लोगों ने मुख्यमंत्री से शिकायत भी की है.
सराज के थुनाग व्यापार मंडल के प्रधान शिव दयाल ठाकुर, व्यापार मंडल थुनाग सह सचिव गगन ठाकुर, प्रैस सचिव ललित कुमार अशोक कुमार, गोपाल ठाकुर, सोनू ठाकुर, चित्र गोपाल देव ने बताया कि निगम ही नहीं निजी बसों की भी समस्या यात्रियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. यहां रोजाना लंबा जाम देखने को मिलता है. टूरिस्ट सीजन शुरू होने जा रहा है आगे और भी दिक्कतें आएंगी.
ड्यूटी पर कोताही सहन नहीं होगी: क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी मंडी पियूष शर्मा ने कहा कि सराज में लोगों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने जंजैहली में निगम का सब डिपो खोला और थुनाग में बस को समय पर निकलवाने के लिए सुंदर सिंह को तैनात किया है. कोई निगम का कर्मचारी ड्यूटी से गायब है, तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें: वोटिंग देर रात तक होने से निर्वाचन आयोग को डाटा मिलने में हुई देरी, मतदान का प्रतिशत और बढ़ेगा