ETV Bharat / state

KARSOG: नलवाड़ मेला रद्द होने से बाहरी राज्यों से आए व्यापारी निराश, प्रशासन से लगाई ये गुहार - एसडीएम करसोग सन्नी शर्मा

करसोग में होने वाला नलवाड़ मेला (Karsog Nalwar Fair) रद्द होने से बाहरी राज्यों से आए व्यापारी निराश है. यहां मेला रद्द होने से उपजी पीड़ा पर कारोबारियों का कहना है कि वह मेले में अपना कारोबार लगाने के लिए पैसे जमा करने के बाद यहां पहुंचे हैं, लेकिन अब प्रशासन कह रहा है कि मेला रद्द हो गया है. ऐसे में मेला न लगने से बहुत से व्यापारियों के पास वापस जाने के भी पैसे नहीं है.

Nalwar Fair Mandi
नलवाड़ मेला मंडी.
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 5:52 PM IST

करसोग: करसोग में आयोजित होने वाला सात दिवसीय नलवाड़ मेला (Karsog Nalwar Fair) रद्द होने से बाहरी राज्यों से आए व्यापारी निराश है. यहां मेला रद्द होने से उपजी पीड़ा पर कारोबारियों का कहना है कि वह मेले में अपना कारोबार लगाने के लिए पैसे जमा करने के बाद यहां पहुंचे हैं, लेकिन अब प्रशासन कह रहा है कि मेला रद्द हो गया है. ऐसे में मेला न लगने से बहुत से व्यापारियों के पास वापस जाने के भी पैसे नहीं है. मेले में लिए करीब 35 व्यापारी बाहरी राज्यों से यहां पर पहुंचे हैं.

इस निर्णय से व्यापारी काफी मायूस हैं. कारोबारियों ने प्रशासन से किसी अन्य स्थान पर मेला लगाने का आग्रह किया है और फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर मेले में जगह उपलब्ध करवाने का मांग की है. ताकि मेले लगने से कुछ कमाई हो और वापस घर जाने के लिए कुछ पैसा जमा हो सकें. कारोबारियों को उम्मीद है कि एसडीएम सहित स्थानीय विधायक उनकी आवाज जरूर सुनेंगे. वहीं, एसडीएम करसोग सन्नी शर्मा (SDM Karsog Sunny Sharma) का कहना है कि मेला के लिए स्थान न मिलने की वजह से इसे रद्द किया गया है. ऐसे में अब कोई कारोबारी यहां मेला लगाने न आए.

नलवाड़ मेला रद्द होने से व्यापारी निराश.

पानीपत से मेला लगाने आए व्यापारी अशोक बटला ने बताया कि जब प्रशासन ने मेले में डूम और झूला लगाने के पैसे लिए थे, उसके बाद ही व्यापारी हजारों रुपये खर्च करके यहां पहुंचे हैं. लेकिन अब प्रशासन कह रहा है कि मेला रद्द हो गया है. जिससे व्यापारी काफी निराश हैं. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया की किसी अन्य स्थान पर इस मेले को लगाया जाए, ताकि व्यापारी कुछ कमाई कर सकें.

ये भी पढ़ें: JAN MANCH IN KINNAUR: जनमंच में अधिकारी तो पहुंचे, लेकिन जनता नहीं

करसोग: करसोग में आयोजित होने वाला सात दिवसीय नलवाड़ मेला (Karsog Nalwar Fair) रद्द होने से बाहरी राज्यों से आए व्यापारी निराश है. यहां मेला रद्द होने से उपजी पीड़ा पर कारोबारियों का कहना है कि वह मेले में अपना कारोबार लगाने के लिए पैसे जमा करने के बाद यहां पहुंचे हैं, लेकिन अब प्रशासन कह रहा है कि मेला रद्द हो गया है. ऐसे में मेला न लगने से बहुत से व्यापारियों के पास वापस जाने के भी पैसे नहीं है. मेले में लिए करीब 35 व्यापारी बाहरी राज्यों से यहां पर पहुंचे हैं.

इस निर्णय से व्यापारी काफी मायूस हैं. कारोबारियों ने प्रशासन से किसी अन्य स्थान पर मेला लगाने का आग्रह किया है और फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर मेले में जगह उपलब्ध करवाने का मांग की है. ताकि मेले लगने से कुछ कमाई हो और वापस घर जाने के लिए कुछ पैसा जमा हो सकें. कारोबारियों को उम्मीद है कि एसडीएम सहित स्थानीय विधायक उनकी आवाज जरूर सुनेंगे. वहीं, एसडीएम करसोग सन्नी शर्मा (SDM Karsog Sunny Sharma) का कहना है कि मेला के लिए स्थान न मिलने की वजह से इसे रद्द किया गया है. ऐसे में अब कोई कारोबारी यहां मेला लगाने न आए.

नलवाड़ मेला रद्द होने से व्यापारी निराश.

पानीपत से मेला लगाने आए व्यापारी अशोक बटला ने बताया कि जब प्रशासन ने मेले में डूम और झूला लगाने के पैसे लिए थे, उसके बाद ही व्यापारी हजारों रुपये खर्च करके यहां पहुंचे हैं. लेकिन अब प्रशासन कह रहा है कि मेला रद्द हो गया है. जिससे व्यापारी काफी निराश हैं. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया की किसी अन्य स्थान पर इस मेले को लगाया जाए, ताकि व्यापारी कुछ कमाई कर सकें.

ये भी पढ़ें: JAN MANCH IN KINNAUR: जनमंच में अधिकारी तो पहुंचे, लेकिन जनता नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.