ETV Bharat / state

व्यापारियों ने प्रदेश सरकार की मांग, सभी व्यापारिक संस्थानों को 3 से 4 घंटे खोलने की मांगी अनुमति

author img

By

Published : May 14, 2021, 5:35 PM IST

सुंदरनगर में कोरोना कर्फ्यू के कारण जरूरी वस्तुओं की दुकानों के इलावा अन्य सभी व्यापारिक संस्थान बंद किए गए हैं, लेकिन प्रदेश में ऑनलाइन बिक्री लगातार जारी है, जिसको लेकर व्यापारियों में भारी रोष है. सुकेत व्यापार मंडल सुंदरनगर के संयोजक सुरेश कौशल ने बताया कि जल्द से जल्द कोरोना कर्फ्यू के बीच ऑनलाइन कारोबार को बंद करवाया जाए. अगर जल्द ही सरकार ने इस ओर में ध्यान नहीं दिया तो व्यापारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे.

mndi
फोटो

सुंदरनगरः हिमाचल प्रदेश में चल रहे कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इसी बीच प्रदेश में जरूरी वस्तुओं की दुकानों के इलावा अन्य सभी व्यापारिक संस्थान बंद किए गए हैं, लेकिन प्रदेश में ऑनलाइन बिक्री लगातार जारी है जिसको लेकर व्यापारियों में भारी रोष है.

वहीं, व्यापारियों ने लगातार हो रही ऑनलाइन बिक्री को देखते हुए प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश में 3 से 4 घंटे के लिए सभी व्यापारिक संस्थान खोलने की अनुमति दी जाए, ताकि व्यापारी वर्ग दुकानों का किराया, बिजली बिल देने के साथ अपने परिवार की रोजी रोटी का प्रबंध कर सके.

ऑनलाइन कंपनियां सामान बेचकर लूट रही हैं चांदी

जानकारी देते हुए सुकेत व्यापार मंडल सुंदरनगर के संयोजक सुरेश कौशल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमेश शर्मा की ओर से जो सरकार के सामने ऑनलाइन कंपनियों द्वारा सामान बेचने का मुद्दा उठाया गया है वह बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कंपनियां प्रदेश में कोरोना काल के बीच नाजायज फायदा उठाकर चांदी कूट रही है, जिस कारण व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

वीडियो.

मांग पर ध्यान न देने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी

व्यापार मंडल ने मांग की है कि जल्द से जल्द कोरोना कर्फ्यू के बीच ऑनलाइन कारोबार को बंद करवाया जाए नहीं तो व्यापारियों के व्यापारिक संस्थानों को 3 से 4 घंटे खोलने की अनुमति दी जाए. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने इस ओर में ध्यान नहीं दिया तो व्यापारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ें: निर्वासित तिब्बत सरकार के नए राष्ट्रपति बने पेंपा सेरिंग

सुंदरनगरः हिमाचल प्रदेश में चल रहे कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इसी बीच प्रदेश में जरूरी वस्तुओं की दुकानों के इलावा अन्य सभी व्यापारिक संस्थान बंद किए गए हैं, लेकिन प्रदेश में ऑनलाइन बिक्री लगातार जारी है जिसको लेकर व्यापारियों में भारी रोष है.

वहीं, व्यापारियों ने लगातार हो रही ऑनलाइन बिक्री को देखते हुए प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश में 3 से 4 घंटे के लिए सभी व्यापारिक संस्थान खोलने की अनुमति दी जाए, ताकि व्यापारी वर्ग दुकानों का किराया, बिजली बिल देने के साथ अपने परिवार की रोजी रोटी का प्रबंध कर सके.

ऑनलाइन कंपनियां सामान बेचकर लूट रही हैं चांदी

जानकारी देते हुए सुकेत व्यापार मंडल सुंदरनगर के संयोजक सुरेश कौशल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमेश शर्मा की ओर से जो सरकार के सामने ऑनलाइन कंपनियों द्वारा सामान बेचने का मुद्दा उठाया गया है वह बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कंपनियां प्रदेश में कोरोना काल के बीच नाजायज फायदा उठाकर चांदी कूट रही है, जिस कारण व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

वीडियो.

मांग पर ध्यान न देने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी

व्यापार मंडल ने मांग की है कि जल्द से जल्द कोरोना कर्फ्यू के बीच ऑनलाइन कारोबार को बंद करवाया जाए नहीं तो व्यापारियों के व्यापारिक संस्थानों को 3 से 4 घंटे खोलने की अनुमति दी जाए. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने इस ओर में ध्यान नहीं दिया तो व्यापारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ें: निर्वासित तिब्बत सरकार के नए राष्ट्रपति बने पेंपा सेरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.