ETV Bharat / state

सरेआम गुंडागर्दी ! मंडी में पंजाब के पर्यटकों ने युवक के सिर पर मारी रॉड, फिर हुए फरार - पर्यटकों की सरेआम गुंडागर्दी

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर पर्यटकों की सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली है. दरअसल, मंडी जिले के पंडोह में आठ मील के पास पंजाब के पर्यटकों ने एक युवक के सिर पर रॉड मार दी और फिर वहां से फरार हो गए. वहीं, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जगह-जगह नाके बंदी कर दी है.

Tourists attacked young man with a rod in Mandi
Tourists attacked young man with a rod in Mandi
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 3:07 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 3:32 PM IST

मंडी में पंजाब के पर्यटकों की सरेआम गुंडागर्दी.

मंडी: प्रदेश में बाहर से आए हुए पर्यटकों के द्वारा हुड़दंगबाजी करना आम बात है. लेकिन अब हिमाचल में बाहरी राज्यों से आए कुछ पर्यटकों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब सरेआम गुंडागर्दी पर उतरने आए हैं, जिस पर पुलिस और जिला प्रशासन मौन है. ऐसा ही एक मामला मंडी पुलिस ने भी दर्ज किया है. जहां पर वीरवार सुबह पंडोह के आठ मील के पास नाश्ता करने रूकी टूरिस्ट बस की सवारियों के साथ पंजाब नंबर की गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने बदसलूकी की और फिर टूरिस्ट एजेंट के द्वारा उन्हें ऐसा करने से मना करने पर उन्होेंने एजेंट के सिर पर रॉड से हमला कर दिया.

घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर उस गाड़ी व उसमें सवार लोगों को पकड़ने के लिए जगह-जगह नाके बंदी कर दी है. कुल्लू के भुंतर निवासी घायल ट्रैवल एजेंट अमन ने बताया वह दिल्ली से पर्यटकों को मनाली लेकर जा रहा था और आठ मील में सुबह नाश्ता करने के बाद बस रवाना होने ही वाली थी की पंजाब नंबर की गाड़ी से बस में सवार होने वाली एक युवती टकराने से बाल-बाल बच गई.

इसके बाद एजेंट ने कार चालक से थोड़ा देखते हुए वाहन चलाने की बात कही. इस पर कार में मौजूद पर्यटक बहसबाजी करने लगे और इसी दौरान एक व्यक्ति ने पीछे से एजेंट के सर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और फिर वहां से फरार हो गए. एजेंट को घायल अवस्था में जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने भी जगह-जगह नाके लगा दिए हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने बताया कि शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने बताया कि मारपीट किसी वजह से हुई और कौन लोग इसमें संलिप्त है ? इसका पता आगामी छानबीन में ही चल पाएगा. उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के द्वारा स्थानीय लोगों के साथ इस प्रकार की मारपीट आदि की घटनाएं सही नहीं है. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी.

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब सड़कों पर बहसबाजी और मारपीट हुई हो. इससे पहले भी बाहरी राज्यों से आए पर्यटक मारपीट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. लेकिन, इसके लिए पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के पास भी कोई ठोस इंतजाम नहीं है ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

ये भी पढे़ं: Sujanpur Holi Festival 2023 :पंजाबी गायिका मन्नत नूर को बुलाने पर विरोध -कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ तो हिंदू जागरण मंच करेगा बहिष्कार

मंडी में पंजाब के पर्यटकों की सरेआम गुंडागर्दी.

मंडी: प्रदेश में बाहर से आए हुए पर्यटकों के द्वारा हुड़दंगबाजी करना आम बात है. लेकिन अब हिमाचल में बाहरी राज्यों से आए कुछ पर्यटकों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब सरेआम गुंडागर्दी पर उतरने आए हैं, जिस पर पुलिस और जिला प्रशासन मौन है. ऐसा ही एक मामला मंडी पुलिस ने भी दर्ज किया है. जहां पर वीरवार सुबह पंडोह के आठ मील के पास नाश्ता करने रूकी टूरिस्ट बस की सवारियों के साथ पंजाब नंबर की गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने बदसलूकी की और फिर टूरिस्ट एजेंट के द्वारा उन्हें ऐसा करने से मना करने पर उन्होेंने एजेंट के सिर पर रॉड से हमला कर दिया.

घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर उस गाड़ी व उसमें सवार लोगों को पकड़ने के लिए जगह-जगह नाके बंदी कर दी है. कुल्लू के भुंतर निवासी घायल ट्रैवल एजेंट अमन ने बताया वह दिल्ली से पर्यटकों को मनाली लेकर जा रहा था और आठ मील में सुबह नाश्ता करने के बाद बस रवाना होने ही वाली थी की पंजाब नंबर की गाड़ी से बस में सवार होने वाली एक युवती टकराने से बाल-बाल बच गई.

इसके बाद एजेंट ने कार चालक से थोड़ा देखते हुए वाहन चलाने की बात कही. इस पर कार में मौजूद पर्यटक बहसबाजी करने लगे और इसी दौरान एक व्यक्ति ने पीछे से एजेंट के सर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और फिर वहां से फरार हो गए. एजेंट को घायल अवस्था में जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने भी जगह-जगह नाके लगा दिए हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने बताया कि शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने बताया कि मारपीट किसी वजह से हुई और कौन लोग इसमें संलिप्त है ? इसका पता आगामी छानबीन में ही चल पाएगा. उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के द्वारा स्थानीय लोगों के साथ इस प्रकार की मारपीट आदि की घटनाएं सही नहीं है. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी.

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब सड़कों पर बहसबाजी और मारपीट हुई हो. इससे पहले भी बाहरी राज्यों से आए पर्यटक मारपीट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. लेकिन, इसके लिए पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के पास भी कोई ठोस इंतजाम नहीं है ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

ये भी पढे़ं: Sujanpur Holi Festival 2023 :पंजाबी गायिका मन्नत नूर को बुलाने पर विरोध -कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ तो हिंदू जागरण मंच करेगा बहिष्कार

Last Updated : Mar 2, 2023, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.