ETV Bharat / state

मंडी में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए कुल 16,960 नामांकन, तीसरे दिन 3812 ने भरा पर्चा - मंडी चुनाव न्यूज

मंडी में नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को मंडी जिला में जहां 3812 नामांकन दर्ज हुए. वहीं, 31 दिसंबर को 5149 और पहली जनवरी 7999 नामांकन प्राप्त हुए थे. पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए मंडी जिला में कुल 16,960 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.

Total 16960 nominations for the election of Panchayati Raj elections in Mandi
फोटो.
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 8:50 PM IST

मंडी: पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए मंडी जिला में कुल 16,960 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को मंडी जिला में जहां 3812 नामांकन दर्ज हुए. वहीं, 31 दिसंबर को 5149 और पहली जनवरी 7999 नामांकन प्राप्त हुए थे.

शनिवार को जिला परिषद सदस्य के लिए 55, पंचायत समिति सदस्य के लिए 263, ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए 701, उप प्रधान के लिए 949 तथा वार्ड पंच के लिए 1844 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. गोपालपुर विकास खंड में आज जिला परिषद के लिए एक, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 18, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 39, उप प्रधान के लिए 60 तथा वार्ड पंच के लिए 127 नामांकन दर्ज किए गए.

चौंतड़ा विकास खंड में जिला परिषद के लिए 5, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 17, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 46, उप प्रधान के लिए 63 और वार्ड पंच के लिए 122 नामांकन प्राप्त हुए. सदर विकास खंड में जिला परिषद के लिए 8, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 29, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 86, उप प्रधान के लिए 102 और वार्ड पंच के लिए 214, वहीं द्रंग विकास खंड में में जिला परिषद के लिए 3.

Total 16960 nominations for the election of Panchayati Raj elections in Mandi
फोटो.

पंचायत समिति सदस्यों के लिए 12, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 74, उप प्रधान के लिए 66 तथा वार्ड पंच के लिए 190 नामांकन प्राप्त हुए. बल्ह विकास खंड में जिला परिषद के लिए 4, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 66, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 63, उप प्रधान के लिए 90 और वार्ड पंच के लिए 159, जबकि सुंदरनगर विकास खंड में जिला परिषद के लिए 9, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 23.

ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 68, उप प्रधान के लिए 94 तथा वार्ड पंच के लिए 211 नामांकन दाखिल किए गए. करसोग विकास खंड में जिला परिषद के लिए 5, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 13, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 65, उप प्रधान के लिए 86 तथा वार्ड पंच के लिए 157, वहीं बालीचौकी विकास खंड में जिला परिषद के लिए 3, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 36.

ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 136, उप प्रधान के लिए 140 तथा वार्ड पंच के लिए 269 नामांकन दाखिल किए गए. सराज विकास खंड में जिला परिषद के लिए 2, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 17, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 53, उप प्रधान के लिए 85 और वार्ड पंच के लिए 95 जबकि गोहर विकास खंड में जिला परिषद के लिए 8, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 19, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 71 उप प्रधान के लिए 112 तथा वार्ड पंच के लिए 196 नामांकन प्राप्त हुए.

Total 16960 nominations for the election of Panchayati Raj elections in Mandi
फोटो.

धर्मपुर विकास खंड में जिला परिषद के लिए 7, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 13, उप प्रधान के लिए 51 और वार्ड पंच के लिए 104 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. गौरतलब है कि धर्मपुर विकास खंड में अभी ग्राम पंचायत प्रधान के निर्वाचन हेतु प्रक्रिया आरंभ नहीं हुई है.

मंडी में अंतिम दिन जिला परिषद के लिए 220, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1281 प्रधान के लिए 3037, उप प्रधान के लिए 3641 और सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 8781 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए.

मंडी: पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए मंडी जिला में कुल 16,960 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को मंडी जिला में जहां 3812 नामांकन दर्ज हुए. वहीं, 31 दिसंबर को 5149 और पहली जनवरी 7999 नामांकन प्राप्त हुए थे.

शनिवार को जिला परिषद सदस्य के लिए 55, पंचायत समिति सदस्य के लिए 263, ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए 701, उप प्रधान के लिए 949 तथा वार्ड पंच के लिए 1844 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. गोपालपुर विकास खंड में आज जिला परिषद के लिए एक, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 18, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 39, उप प्रधान के लिए 60 तथा वार्ड पंच के लिए 127 नामांकन दर्ज किए गए.

चौंतड़ा विकास खंड में जिला परिषद के लिए 5, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 17, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 46, उप प्रधान के लिए 63 और वार्ड पंच के लिए 122 नामांकन प्राप्त हुए. सदर विकास खंड में जिला परिषद के लिए 8, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 29, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 86, उप प्रधान के लिए 102 और वार्ड पंच के लिए 214, वहीं द्रंग विकास खंड में में जिला परिषद के लिए 3.

Total 16960 nominations for the election of Panchayati Raj elections in Mandi
फोटो.

पंचायत समिति सदस्यों के लिए 12, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 74, उप प्रधान के लिए 66 तथा वार्ड पंच के लिए 190 नामांकन प्राप्त हुए. बल्ह विकास खंड में जिला परिषद के लिए 4, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 66, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 63, उप प्रधान के लिए 90 और वार्ड पंच के लिए 159, जबकि सुंदरनगर विकास खंड में जिला परिषद के लिए 9, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 23.

ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 68, उप प्रधान के लिए 94 तथा वार्ड पंच के लिए 211 नामांकन दाखिल किए गए. करसोग विकास खंड में जिला परिषद के लिए 5, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 13, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 65, उप प्रधान के लिए 86 तथा वार्ड पंच के लिए 157, वहीं बालीचौकी विकास खंड में जिला परिषद के लिए 3, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 36.

ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 136, उप प्रधान के लिए 140 तथा वार्ड पंच के लिए 269 नामांकन दाखिल किए गए. सराज विकास खंड में जिला परिषद के लिए 2, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 17, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 53, उप प्रधान के लिए 85 और वार्ड पंच के लिए 95 जबकि गोहर विकास खंड में जिला परिषद के लिए 8, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 19, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 71 उप प्रधान के लिए 112 तथा वार्ड पंच के लिए 196 नामांकन प्राप्त हुए.

Total 16960 nominations for the election of Panchayati Raj elections in Mandi
फोटो.

धर्मपुर विकास खंड में जिला परिषद के लिए 7, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 13, उप प्रधान के लिए 51 और वार्ड पंच के लिए 104 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. गौरतलब है कि धर्मपुर विकास खंड में अभी ग्राम पंचायत प्रधान के निर्वाचन हेतु प्रक्रिया आरंभ नहीं हुई है.

मंडी में अंतिम दिन जिला परिषद के लिए 220, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1281 प्रधान के लिए 3037, उप प्रधान के लिए 3641 और सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 8781 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.