ETV Bharat / state

मंडी जिला में घर पर आइसोलेट 284 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

author img

By

Published : May 5, 2021, 7:42 PM IST

प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़े चिंंताजनक है, लेकिन इसी चिंंता के बीच मंडी जिला से एक अच्छी खबर सामने आई है. जिले में आज 288 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं.

photo
फोटो

मंडी: कोरोना की चिंताजनक लहर से घबराएं नहीं, बल्कि हौसला रखें, यह लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे और हर हाल में जीत हमारी होगी. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़े चिंंताजनक है, लेकिन इसी चिंंता के बीच मंडी जिला से एक अच्छी खबर सामने आई है.

288 लोग हुए कोरोना से स्वस्थ

खबर ये है कि बुधवार को मंडी जिला में 288 लोगों के हौसलों ने कोरोना को मात दी है. खास बात यह है कि इनमें से 284 मरीज घर पर रहकर ही स्वस्थ हुए हैं. इससे एक बार फिर साफ हो गया है कि कोरोना नियमों की पालना कर व एहतियात बरत कर हम कोरोना को मात दे सकते हैं

केवल गंभीर रोगी ही उपचार के लिए जाएंगे अस्पताल

सीएमओ डॉ देवेंद्र शर्मा के अनुसार सैंपलिंग बढ़ाने के पीछे का उद्देश्य समय रहते संक्रमित रोगियों की पहचान कर उन्हें चिकित्सा सेवाएं मुहैया करवाना है. मंडी जिला में 1000 से 1200 के बीच में प्रतिदिन सैम्पल्स लिए जा रहे हैं. उनका कहना है कि गंभीर रोगी ही उपचार के लिए अस्पताल जाएं. उन्होंने कहा कि लक्षण पाए जाने पर लोग बिना किसी देरी जल्द अस्पताल पहुंचे और अपना कोविड-19 टेस्ट करवाएं.

ये भी पढ़ें- 7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू, 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द

मंडी: कोरोना की चिंताजनक लहर से घबराएं नहीं, बल्कि हौसला रखें, यह लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे और हर हाल में जीत हमारी होगी. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़े चिंंताजनक है, लेकिन इसी चिंंता के बीच मंडी जिला से एक अच्छी खबर सामने आई है.

288 लोग हुए कोरोना से स्वस्थ

खबर ये है कि बुधवार को मंडी जिला में 288 लोगों के हौसलों ने कोरोना को मात दी है. खास बात यह है कि इनमें से 284 मरीज घर पर रहकर ही स्वस्थ हुए हैं. इससे एक बार फिर साफ हो गया है कि कोरोना नियमों की पालना कर व एहतियात बरत कर हम कोरोना को मात दे सकते हैं

केवल गंभीर रोगी ही उपचार के लिए जाएंगे अस्पताल

सीएमओ डॉ देवेंद्र शर्मा के अनुसार सैंपलिंग बढ़ाने के पीछे का उद्देश्य समय रहते संक्रमित रोगियों की पहचान कर उन्हें चिकित्सा सेवाएं मुहैया करवाना है. मंडी जिला में 1000 से 1200 के बीच में प्रतिदिन सैम्पल्स लिए जा रहे हैं. उनका कहना है कि गंभीर रोगी ही उपचार के लिए अस्पताल जाएं. उन्होंने कहा कि लक्षण पाए जाने पर लोग बिना किसी देरी जल्द अस्पताल पहुंचे और अपना कोविड-19 टेस्ट करवाएं.

ये भी पढ़ें- 7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू, 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.