जोगिन्दरनगरः नगर परिषद की अध्यक्षा ममता कपूर की अध्यक्षता में पहली बैठक का आयोजित की गई. इस बैठक में उपाध्यक्ष अजय धरवाल सहित सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने भाग लिया. बैठक का संचालन नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अमित मैहरा ने किया. इस दौरान सभी नव निर्वाचित पार्षदों ने अपने वार्ड से संबंधित विभिन्न समस्याओं को उठाया और शहर के विकास के लिए कई अहम सुझाव भी दिए.
विकास कार्यों पर हुई विस्तृत चर्चा
कार्यकारी अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने बताया कि बैठक में नवनिर्वाचित पार्षदों ने विकास कार्यों पर विस्तृत से चर्चा की. लंबित पड़े विकास कार्यों को गति प्रदान करने, सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त बनाने और अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ. इसके अतिरिक्त आगामी बैठक से पूर्व सभी पार्षदों से अपना एजेंडा प्रस्तुत करने को भी कहा गया, ताकि संबंधित विभागों को समय पर अवगत करवाया जा सके.
फिक्स्चर लाइट स्थापित करने का निर्णय
बैठक में शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड में तेज रोशनी वाली नई स्ट्रीट लाइट फिक्स्चर लगाने और अंधेरे वाली जगहों पर नई स्ट्रीट लाइट स्थापित करने का निर्णय लिया गया. इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग-154 बृजमंडी वार्ड नम्बर सात से एनएच 154 वार्ड नम्बर एक गुगली खड्ड और हिमालय नर्सिंग कॉलेज, वार्ड नम्बर एक से लेकर राधा स्वामी सत्संग भवन और वार्ड नम्बर दो तक सड़क के दोनों ओर की स्ट्रीट लाइट को तेज रोशनी वाले नए फिक्स्चर स्थापित करना शामिल है.
तीन प्रमुख प्रवेश द्वारों का होगा सौंदर्यीकरण
शहरी क्षेत्र में तीन प्रमुख प्रवेश द्वारों, जिसमें बृजमंडी वार्ड नम्बर सात, गुगली खड्ड वार्ड नम्बर एक और राधा स्वामी सत्संग परिसर वार्ड नम्बर दो का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया. साथ ही शहर में प्रवेश करने वालों को शहर के प्रमुख और ऐतिहासिक स्थानों की जानकारी भी प्रदर्शित करने पर भी कार्य करने के बारे में निर्णय हुआ.
नया प्रवेश द्वार स्थापित करने का निर्णय
इसके साथ ही गांधी वाटिका को भी नया स्वरूप प्रदान करते हुए नया प्रवेश द्वार स्थापित करने का निर्णय लिया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नई प्रतिमा स्थापित करने पर भी विचार हुआ. पार्षदों का कहना है कि गांधी वाटिका का वर्तमान प्रवेश द्वारा वृद्धजनों के लिए सुगम नहीं है. साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में लंबित पड़े विभिन्न विकास कार्यों को गति प्रदान करने और अन्य विकास कार्यों पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया गया.
ये भी पढ़ेंः वर्चस्व की जंग के बीच पार्टी के 'किंग' वीरभद्र सिंह के इर्द गिर्द घूमने लगी कांग्रेस की राजनीति