मंडी: करसोग में 9.692 किलोग्राम चरस के साथ पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. अब पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है. आरोपी ने दो अन्य व्यक्तियों का नाम भी लिया है. अब अन्य दो आरोपियों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया है.
बता दें कि मंडी जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने एक 51 वर्षीय व्यक्ति से 9.692 किलोग्राम चरस बरामद की थी. इस जुर्म में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ करसोग थाना में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस रिमांड मिलने के बाद अब आरोपी से चरस के सप्लायर और खरीददार के बारे में पूछताछ करेगी.
पुलिस को देख भागा युवक
बता दें कि मंगलवार को एसआईयू मंडी टीम गश्त पर थी. तभी वहां से गुजर रहा व्यक्ति ने पुलिस टीम देख कर भागने की कोशिश की. जैसे ही आरोपी ने भागने की कोशिश की पुलिस ने पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया, जबकि दो अन्य व्यक्ति भागने मे सफल हो गए. पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली. इस दौरान व्यक्ति के पास से चरस बरामद की.
डीएसपी करसोग ने दी जानकारी
डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है. जबकि दो अन्य लोगों को तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि आगामी कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़े: किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल