मंडी: व्यापार मंडल जोगिंद्रनगर के नए अध्यक्ष की जंग तेज हो गई है. व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष ओंकार शर्मा के नामांकन भरने के बाद मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है. इस चुनावी मुकाबले में तीनों उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर होगी.
करीब 520 व्यापारियों वाले व्यापार मंडल में त्रिकोणीय मुकाबले में दो युवा व्यवसायियों के साथ व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष भी चुनावी दंगल में कूद पड़े हैं. 40 सालों के बाद व्यापार मंडल के चुनाव तय होने के बाद चुनावी सरगर्मियां शहर में बढ़ चुकी हैं. अध्यक्ष पद के लिए युवा व्यवसायियों में बेहद उत्साह है.
इसी बीच युवा व्यवसायियों को अध्यक्ष पद की टक्कर देने के लिए उम्र दराज व्यवसायियों ने पूर्व अध्यक्ष ओंकार शर्मा को चुनावी दंगल में उतारा है. इससे व्यापार मंडल के चुनाव अब बेहद रोचक हो चुके हैं. युवा व्यवसायियों के साथ उम्र दराज व्यवसायियों के साथ कांटे की टक्कर की संभावनाएं प्रबल हो चुकी हैं.
शनिवार को नामांकन के आखिरी दिन व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष ओंकार शर्मा और नगर परिषद के पार्षद अजय धरवाल ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दर्ज करवाया था, उसके बाद शहर में चुनावों को लेकर कई प्रकार की चर्चाओं का माहौल है.
अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्र दराज व्यवसायी पूर्व अध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर उत्साहित हैं, तो युवा व्यवसायी पार्षद अजय धरवाल को भी अध्यक्ष के पद में देखने के इच्छुक हैं. इसके अलावा युवा व्यवसायी राजेंद्र सिंह के समर्थन में भी व्यापारियों का एक कुनबा उतर चुका है.
व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष ओंकार शर्मा और पार्षद अजय धरवाल ने कहा कि व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करने के उदे्श्य से वह चुनावी दंगल में कूदे हैं. व्यापारियों को संगठित कर व्यापार को बढ़ावा दिलाना उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी.
अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल युवा व्यवसायी राजेंद्र सिंह ने कहा कि वह जोगिंद्रनगर के व्यवसाय को शिखर तक पहुंचाने के साथ-साथ व्यापारियों के हितों में कार्य करने के उद्देश्य से चुनावी दंगल में कूदे हैं.
व्यापार मंडल के नए अध्यक्ष पद के लिए अब तीन उम्मीदवार शामिल होते ही त्रिकोणीय मुकाबले के साथ चुनाव बेहद रोचक हो चुके हैं. 31 अगस्त को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापिस लेने का समय निर्धारित किया गया है. छह अगस्त को सुबह नौ बजे से दो बजे तक अध्यक्ष पद के चुनाव में करीब 520 व्यवसायी हिस्सा ले सकेंगे.
पढ़ें: हिमाचल में पर्यटन क्षेत्र पर छाए हैं कोरोना के 'बादल', देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट