ETV Bharat / state

सराज के मगरू महादेव मंदिर में चोरी, दानपात्र समेत नकदी ले उड़े चोर - सराज के मगरू महादेव के मंदिर में चोरी

सराज घाटी के मगरू महादेव मंदिर में चोरी हुई (Theft in Magru Mahadev temple Seraj) है. यहां चोर मंदिर में मौजूद दानपेटी को काटकर हजारों की नकदी ले उड़े. वहीं, मंदिर कमेटी ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Theft in the temple of Magru Mahadev in Seraj
Theft in the temple of Magru Mahadev in Seraj
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 6:41 PM IST

सराज: मंडी जिले की सराज घाटी के अराध्य देव मगरू महादेव के मंदिर में चोरी का एक मामला सामने आया (Theft in the temple of Magru Mahadev in Seraj) है. यहां पर शातिर मंदिर की हजारों की नकदी समेत दानपात्र ही उठाकर ले गए. शातिरों का अभी तक कोई सुराग नहीं चल पाया है. यह वारदात रविवार रात की है. जब मंदिर परिसर के चारों ओर बारिश से बचने के लिए लगाए गए प्लास्टिक के शीशे को तोड़कर चोर मंदिर में घूसे और वहां मौजूद लकड़ी और‌ लोहे के दान पात्र को तोड़कर नगदी ले उड़े.

वहीं, मंदिर के चौकीदार मोहर लाल ने बताया कि जब सुबह साढ़े सात बजे वह मंदिर पहुंचा तो रेलिंग का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए. उसने देखा की मंदिर में मौजूद लोहे की भारी भरकम दानपात्र टूटी पड़ी थी, जिसमें से सारा पैसा गायब था. जबकि, दूसरा दानपात्र मंदिर से गायब था. जिसके बाद चौकीदार ने इसकी जानकारी देवता के कारदार को दी. चौकीदार ने बताया कि वह मंदिर के पास बनी देव कोठी में रहता है, जहां देव रथ रखा हुआ (Theft in Magru Mahadev temple Seraj) है.

पहले सीसीटीवी तोड़े, फिर की चोरी: जानकारी के अनुसार देवता के मंदिर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन चोर इतने शातीर निकले की चोरी करने से पहले उन्होंने सीसीटीवी की तारे काटीं और उसके बाद चोरी को अंजाम दिया. वहीं, जब चोरी की सूचना मंदिर प्रबंधन कमेटी को लगी, तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाना जंजैहली को दी और सूचना मिलने के बाद जंजैहली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. देवता कमेटी के अध्यक्ष चेरराम ने बताया कि अगस्त माह में जब ये दानपात्र खुले थे, तब इसमें करीब 1 लाख 70 हजार रुपए निकले थे. अब आने वाले फागुन मास में दानपात्र खोले जाने थे. इसमें कितना पैसा था, कुछ कहा नहीं जा सकता.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में हार के बाद पहली बार आंसू नहीं रोक पाए जयराम ठाकुर, फूट फूट कर रोए

सराज: मंडी जिले की सराज घाटी के अराध्य देव मगरू महादेव के मंदिर में चोरी का एक मामला सामने आया (Theft in the temple of Magru Mahadev in Seraj) है. यहां पर शातिर मंदिर की हजारों की नकदी समेत दानपात्र ही उठाकर ले गए. शातिरों का अभी तक कोई सुराग नहीं चल पाया है. यह वारदात रविवार रात की है. जब मंदिर परिसर के चारों ओर बारिश से बचने के लिए लगाए गए प्लास्टिक के शीशे को तोड़कर चोर मंदिर में घूसे और वहां मौजूद लकड़ी और‌ लोहे के दान पात्र को तोड़कर नगदी ले उड़े.

वहीं, मंदिर के चौकीदार मोहर लाल ने बताया कि जब सुबह साढ़े सात बजे वह मंदिर पहुंचा तो रेलिंग का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए. उसने देखा की मंदिर में मौजूद लोहे की भारी भरकम दानपात्र टूटी पड़ी थी, जिसमें से सारा पैसा गायब था. जबकि, दूसरा दानपात्र मंदिर से गायब था. जिसके बाद चौकीदार ने इसकी जानकारी देवता के कारदार को दी. चौकीदार ने बताया कि वह मंदिर के पास बनी देव कोठी में रहता है, जहां देव रथ रखा हुआ (Theft in Magru Mahadev temple Seraj) है.

पहले सीसीटीवी तोड़े, फिर की चोरी: जानकारी के अनुसार देवता के मंदिर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन चोर इतने शातीर निकले की चोरी करने से पहले उन्होंने सीसीटीवी की तारे काटीं और उसके बाद चोरी को अंजाम दिया. वहीं, जब चोरी की सूचना मंदिर प्रबंधन कमेटी को लगी, तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाना जंजैहली को दी और सूचना मिलने के बाद जंजैहली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. देवता कमेटी के अध्यक्ष चेरराम ने बताया कि अगस्त माह में जब ये दानपात्र खुले थे, तब इसमें करीब 1 लाख 70 हजार रुपए निकले थे. अब आने वाले फागुन मास में दानपात्र खोले जाने थे. इसमें कितना पैसा था, कुछ कहा नहीं जा सकता.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में हार के बाद पहली बार आंसू नहीं रोक पाए जयराम ठाकुर, फूट फूट कर रोए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.