मंडी: कोविड-19 के चलते लागू कर्फ्यू के बीच मंडी जिला के लोग आयुर्वेद डॉक्टर्स से घर बैठे परामर्श ले सकेंगे. इसके लिए टेली मेडिसिन सुविधा शुरू की गई है. इस बारे में जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. जमीर खान चंदेल ने कहा कि जिला के सभी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के मोबाइल नंबर लोगों से साझा किए गए हैं. इन नंबरों पर सुबह 10 से सायं 5 बजे तक संपर्क कर लोग स्वास्थ्य संबंधी परामर्श ले सकते हैं.
इन नंबरों पर करें संपर्क:
लोग स्वास्थ्य संबंधी किसी सलाह के लिए वरिष्ठ आयर्वेद चिकित्सक डॉ. राकेश ठाकुर ( एमएस ऑर्थोपेडिक्स) के मोबाइल नंबर 9418008933, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीना ठाकुर (एमडी स्वस्थ वृत्त एवं योग) के मोबाइल नंबर 9816873753, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास वर्मा (एमडी काया चिकित्सा, मेडिसन) के मोबाइल नंबर 9736494227.
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज मेहरा (एमडी पंचकर्मा) के मोबाइल नंबर 7976250311, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.निशांत ढिल्लो (एमडी शल्य तंत्र, सामान्य सर्जरी) के मोबाइल नंबर 8988071567, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनिका शर्मा (एमडी शल्य तंत्र, सर्जरी) के मोबाइल नंबर 9418143403.
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज वर्मा (एमएस शल्य तंत्र, ईएनटी) के मोबाइल नंबर 9418308909, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत (एमडी काया चिकित्सा, मेडिसन) के मोबाइल नंबर 8894099494, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सविता कटवाल (एमडी पैथोलॉजी, रोग निदान) के मोबाइल नंबर 9459759575.
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप जम्वाल(एमएस शल्य तंत्र, ईएनटी) के मोबाइल नंबर 9418226391 और आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. हितांशु (बीएएमएस) के मोबाइल नंबर 8894425001 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने दिए आइसोलेशन केन्द्रों के लिए प्रभावी योजना बनाने के निर्देश