ETV Bharat / state

तकनीकी शिक्षा विभाग ने नामी कंपनी के साथ MOU किया साइन, पढ़ाई के बाद छात्रों को मिलेगी नौकरी - हिमाचल प्रदेश न्यूज

माचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग ने हाल ही में एक नामी कंपनी के साथ एमओयू साइन किया है. इसके तहत प्रारंभिक चरण में मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज, जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज और विशेष बच्चों की आईटीआई को शामिल किया गया है. इसके तहत प्रत्येक वर्ष उक्त संस्थानों से 50-50 बच्चे ट्रेनिंग के लिए कंपनी में जाएंगे और आगे चलकर उनको प्लेसमेंट तक करने का जिम्मा कंपनी का होगा.

Technical Education Department Mandi
Technical Education Department Mandi
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 5:50 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग ने हाल ही में एक नामी कंपनी के साथ एमओयू साइन किया है. इसके तहत प्रारंभिक चरण में मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज, जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज और विशेष बच्चों की आईटीआई को शामिल किया गया है.

बता दें कि तकनीकी शिक्षा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की किसी बड़ी कंपनी के साथ तकनीकी शिक्षा विभाग का एमओयू साइन हुआ है. इसके तहत प्रत्येक वर्ष उक्त संस्थानों से 50-50 बच्चे ट्रेनिंग के लिए कंपनी में जाएंगे और आगे चलकर उनको प्लेसमेंट तक करने का जिम्मा कंपनी का होगा. ट्रेनिंग करने के बाद 25-25 प्रशिक्षित बच्चों को नौकरी भी कंपनी ही मुहैया करवाएगी. यह एमओयू स्किल डेवलपमेंट आउटकम बेस्ड ट्रेनिंग प्लेसमेंट एंड संबंधित सेवाओं को मद्देनजर रखते हुए किया गया है.

वीडियो.

माइक्रोटेक न्यू टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ हुआ एमओयू

इस अवसर पर माइक्रोटेक न्यू टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ विवेक तालमेल मौजूद रहे. वहीं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा अन्य नामी कंपनियों के साथ भी एमओयू साईन करने की प्रक्रिया जारी है.

बच्चों को ट्रेनिंग और प्लेसमेंट की दिशा में उठाया गया कदम

तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुंदरनगर के निदेशक विवेक चंदेल ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को ट्रेनिंग और प्लेसमेंट भी समय पर मुहैया हो. इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं और विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया जा रहा है और सभी संस्थानों कॉलेजों के प्रबंधन वर्ग को निर्देश दिए हैं कि वे इस दिशा में उचित कदम उठाए, जिससे बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के बाद प्लेसमेंट और ट्रेनिंग के सभी नौकरी भी मुहैया हो सके.

पढ़ें: हमीरपुर में ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर, बस स्टैंड में हुआ ट्रायल

सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग ने हाल ही में एक नामी कंपनी के साथ एमओयू साइन किया है. इसके तहत प्रारंभिक चरण में मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज, जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज और विशेष बच्चों की आईटीआई को शामिल किया गया है.

बता दें कि तकनीकी शिक्षा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की किसी बड़ी कंपनी के साथ तकनीकी शिक्षा विभाग का एमओयू साइन हुआ है. इसके तहत प्रत्येक वर्ष उक्त संस्थानों से 50-50 बच्चे ट्रेनिंग के लिए कंपनी में जाएंगे और आगे चलकर उनको प्लेसमेंट तक करने का जिम्मा कंपनी का होगा. ट्रेनिंग करने के बाद 25-25 प्रशिक्षित बच्चों को नौकरी भी कंपनी ही मुहैया करवाएगी. यह एमओयू स्किल डेवलपमेंट आउटकम बेस्ड ट्रेनिंग प्लेसमेंट एंड संबंधित सेवाओं को मद्देनजर रखते हुए किया गया है.

वीडियो.

माइक्रोटेक न्यू टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ हुआ एमओयू

इस अवसर पर माइक्रोटेक न्यू टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ विवेक तालमेल मौजूद रहे. वहीं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा अन्य नामी कंपनियों के साथ भी एमओयू साईन करने की प्रक्रिया जारी है.

बच्चों को ट्रेनिंग और प्लेसमेंट की दिशा में उठाया गया कदम

तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुंदरनगर के निदेशक विवेक चंदेल ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को ट्रेनिंग और प्लेसमेंट भी समय पर मुहैया हो. इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं और विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया जा रहा है और सभी संस्थानों कॉलेजों के प्रबंधन वर्ग को निर्देश दिए हैं कि वे इस दिशा में उचित कदम उठाए, जिससे बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के बाद प्लेसमेंट और ट्रेनिंग के सभी नौकरी भी मुहैया हो सके.

पढ़ें: हमीरपुर में ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर, बस स्टैंड में हुआ ट्रायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.