ETV Bharat / state

मंडी में जिला प्रशासन की अनोखी पहल, कोविड केयर केंद्रों में स्वतंत्रता दिवस पर बांटे लड्डू - वन प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर

जिला मंडी में समर्पित कोविड केयर केंद्रों में उपचाराधीन मरीजों और वहां उनकी देखभाल में जुटे डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ व अन्य सहायकों को स्वतंत्रता दिवस के जश्न में शरीक करने के मकसद से जिला प्रशासन ने एक अनुकरणीय पहल की. जिलाभर में संबंधित उपमंडल अधिकारियों ने कोविड केयर केंद्रों में मरीजों और मेडिकल स्टॉफ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और लड्डू भी बांटे.

covid care centres in Mandi
कोविड केयर केंद्र मंडी
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 7:40 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है और इस दौरान कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया. सीएम जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता की और ध्वजारोहण किया.

वहीं, जिला मंडी में समर्पित कोविड केयर केंद्रों में उपचाराधीन मरीजों और वहां उनकी देखभाल में जुटे डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ व अन्य सहायकों को स्वतंत्रता दिवस के जश्न में शरीक करने के मकसद से जिला प्रशासन ने एक अनुकरणीय पहल की. जिलाभर में संबंधित उपमंडल अधिकारियों ने कोविड केयर केंद्रों में जाकर मरीजों और मेडिकल स्टॉफ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और लड्डू भी बांटे.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जब कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में जुटे चिकित्सक और अन्य सहायक स्टॉफ और उपचाराधीन मरीज समारोह में भाग नहीं ले सके हैं. वह न ही अपने परिवार के साथ आजादी के पर्व का जश्न मना पाए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने ये जिम्मेदारी समझी कि उनके पास जाकर खुशी के पलों को उनके साथ साझा किया जाए.

गौरतलब है कि जिला में मंडी जिला मुख्यालय में ढांगसीधार, मेडिकल कॉलेज नेरचौक, वन प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर, राजस्व प्रशिक्षण केन्द्र जोगिंदरनगर, पंचायती राज प्रशिक्षण केंद्र थुनाग और मंडी सदर में पंचायती राज प्रशिक्षण केंद्र सदयाणा में बनाए गए समर्पित कोविड केयर केंद्रों में अभी 282 रोगी उपचारधीन हैं. उनकी देखभाल के लिए करीब 80 स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी तैनात हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस, राठौर ने फहराया तिरंगा

मंडी: हिमाचल प्रदेश में 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है और इस दौरान कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया. सीएम जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता की और ध्वजारोहण किया.

वहीं, जिला मंडी में समर्पित कोविड केयर केंद्रों में उपचाराधीन मरीजों और वहां उनकी देखभाल में जुटे डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ व अन्य सहायकों को स्वतंत्रता दिवस के जश्न में शरीक करने के मकसद से जिला प्रशासन ने एक अनुकरणीय पहल की. जिलाभर में संबंधित उपमंडल अधिकारियों ने कोविड केयर केंद्रों में जाकर मरीजों और मेडिकल स्टॉफ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और लड्डू भी बांटे.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जब कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में जुटे चिकित्सक और अन्य सहायक स्टॉफ और उपचाराधीन मरीज समारोह में भाग नहीं ले सके हैं. वह न ही अपने परिवार के साथ आजादी के पर्व का जश्न मना पाए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने ये जिम्मेदारी समझी कि उनके पास जाकर खुशी के पलों को उनके साथ साझा किया जाए.

गौरतलब है कि जिला में मंडी जिला मुख्यालय में ढांगसीधार, मेडिकल कॉलेज नेरचौक, वन प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर, राजस्व प्रशिक्षण केन्द्र जोगिंदरनगर, पंचायती राज प्रशिक्षण केंद्र थुनाग और मंडी सदर में पंचायती राज प्रशिक्षण केंद्र सदयाणा में बनाए गए समर्पित कोविड केयर केंद्रों में अभी 282 रोगी उपचारधीन हैं. उनकी देखभाल के लिए करीब 80 स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी तैनात हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस, राठौर ने फहराया तिरंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.