करसोग: सोमवार से कोरोना कर्फ्यू नई बंदिशों के साथ सख्ती से लागू हो गया है. ऐसे में बाजार में कालाबाजारी और मुनाफाखोरी के अंदेशे को देखते हुए एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने खाद्य निरीक्षक जगतराम वर्मा के साथ औचक निरीक्षण पर बाजार पहुंचे.
एसडीएम ने सब्जियों की दुकानों सहित मेडिकल शॉप्स में जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान तीन सब्जियों की दुकानों में गली सड़ी सब्जियां पाई गई, यही नहीं दुकानदारों के पास न तो पक्का बिल था और न ही दुकानों के बार रेट लिस्ट लगी थी. जिस पर इन तीन दुकानदारों का चालान काटा गया.
मेडिकल शॉप्स में सैनिटाइजर सहित मास्क के रेट भी पूछे
एसडीएम ने मेडिकल शॉप्स में सैनिटाइजर सहित मास्क के रेट भी पूछे और इसका बिलों के साथ मिलान किया गया, लेकिन मेडिकल शॉप्स में किसी भी तरह की अनियमितता सामने नहीं आई. चालान काटे जाने के बाद अब सब्जी विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे. जिसका जवाब दुकानदारों को तीन दिनों में देना होगा.
यही नहीं प्रशासन ने उपमंडल के तहत सभी दुकानदारों को मूल्य सूची लगाने के भी आदेश जारी किए हैं. एसडीएम ने नेतृत्व में कभी भी अधिकारियों की टीम निरीक्षण करने पहुंच सकती है. ऐसे में चेतावनी देने के बाद भी नियमों की अवहेलना होती है तो दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
किस पर कितना फीसदी मुनाफा
सब्जी विक्रेताओं के लिए रेट निर्धारित किए गए हैं. इसी के मुताबिक दुकानदार मुनाफा कमा सकते हैं. सरकार की ओर से जारी पुरानी अधिसूचना के मुताबिक जल्दी खराब होने वाली सब्जियों जैसे हरी पत्तेदार सब्जी पालक, मूली, शलगम, बंद गोभी, गोभी, शिमला मिर्च आदि पर 39 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है.
इसके अतिरिक्त देरी से खराब होने वाली सब्जियों जैसे आलू व प्याज आदि पर 24 फीसदी मुनाफा लिया जा सकता है. इसमें सब्जी मंडी से दुकान तक पहुंचाने का किराया, वेस्टेज, लोडिंग, अनलोडिंग आदि सब का खर्च शामिल है.
दुकानदारों को मूल्य सूची लगाने की चेतावनी
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि दुकानों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान बहुत से दुकानों में रेट लिस्ट नहीं थी, इसके अतिरिक्त कुछ दुकानों में खराब सब्जियां पाई गई. ऐसे दुकानदारों के चालान काटे गए हैं. उन्होंने कहा कि अभी दुकानदारों को मूल्य सूची लगाने की चेतावनी दी गई है. इसके बाद भी अगर नियमों की अवहेलना होती है तो ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- शिमलाः कोरोना कर्फ्यू में सख्ती, सुनसान नजर आया शिमला का माल रोड