ETV Bharat / state

शहीद अंकुश को हिमाचल की बेटी की श्रद्धांजलि, कविता में पिरोई भावनाएं

देश की रक्षा के लिए अंकुश के इस बलिदान पर हिमाचल पुलिस में सेवाएं दे रही सुनीता ठाकुर ने कविता के माध्यम से भावनाएं पिरोई है. अपने इस गुस्से के गुबार को निकालने के लिए हिमाचल की बेटी ने अंकुश ठाकुर को कविता के माध्यम से सच्ची श्रद्धांजलि दी है

tribute to martyr Ankush
सुनिता ठाकुर
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 5:04 PM IST

मंडी: लद्दाख के गलवान घाटी में चीन सैनिकों से हिंसक झड़प में हमीरपुर जिला के 21 साल का जवान अंकुश ठाकुर शहीद हो गया. अंकुश उपमंडल भोरंज के गांव कड़होता के रहने वाले थे. सेना के अधिकारियों ने अंकुश की शहादत की खबर परिवार को फोन के जरिए दी.

चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में हिमाचल के वीर सपूत अंकुश ठाकुर ने भी वीरगति प्राप्त की. अंकुश के इस महान बलिदान से हिमाचल में चीन के प्रति भारी गुस्से की लहर है. तीन पीढ़ियों से सीमा पर जाकर देश की सेवाएं कर रहे अंकुश के परिवार वालों के साथ पूरा हिमाचल और देश खड़ा है.

वीडियो.

देश की रक्षा के लिए अंकुश के इस बलिदान पर हिमाचल पुलिस में सेवाएं दे रही सुनीता ठाकुर ने कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि दी, इस कविता में भावनाएं पिरोई हैं. ये कविता इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. सुनीता ठाकुर ने ललकार नामक शीर्षक से कविता लिखी है, जिसमें शहादत से पहले एक वीर सैनिक और मां भारती के संवाद को कविता के माध्यम से पिरोया गया है.

सुनिता ठाकुर शिमला साइबर क्राईम में आरक्षी के पद पर तैनात है. इनके पति भी पुलिस में एएसआई पद पर इन दिनों आयरलैंड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सुनीता ने जब अंकुश ठाकुर की शहादत की खबर सुनी तो उनके मन में चीन की इस घटिया हरकत के प्रति भारी गुस्सा फूट पड़ा. अपने इस गुस्से के गुबार को निकालने के लिए हिमाचल की बेटी ने अंकुश ठाकुर को कविता के माध्यम से सच्ची श्रद्धाजंलि दी है. बता दें कि इससे पहले भी सुनीता कविता लिख चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: बल्ह में 400 के पार पहुंचा टमाटर का क्रेट, किसानों ने ली राहत की सांस

मंडी: लद्दाख के गलवान घाटी में चीन सैनिकों से हिंसक झड़प में हमीरपुर जिला के 21 साल का जवान अंकुश ठाकुर शहीद हो गया. अंकुश उपमंडल भोरंज के गांव कड़होता के रहने वाले थे. सेना के अधिकारियों ने अंकुश की शहादत की खबर परिवार को फोन के जरिए दी.

चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में हिमाचल के वीर सपूत अंकुश ठाकुर ने भी वीरगति प्राप्त की. अंकुश के इस महान बलिदान से हिमाचल में चीन के प्रति भारी गुस्से की लहर है. तीन पीढ़ियों से सीमा पर जाकर देश की सेवाएं कर रहे अंकुश के परिवार वालों के साथ पूरा हिमाचल और देश खड़ा है.

वीडियो.

देश की रक्षा के लिए अंकुश के इस बलिदान पर हिमाचल पुलिस में सेवाएं दे रही सुनीता ठाकुर ने कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि दी, इस कविता में भावनाएं पिरोई हैं. ये कविता इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. सुनीता ठाकुर ने ललकार नामक शीर्षक से कविता लिखी है, जिसमें शहादत से पहले एक वीर सैनिक और मां भारती के संवाद को कविता के माध्यम से पिरोया गया है.

सुनिता ठाकुर शिमला साइबर क्राईम में आरक्षी के पद पर तैनात है. इनके पति भी पुलिस में एएसआई पद पर इन दिनों आयरलैंड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सुनीता ने जब अंकुश ठाकुर की शहादत की खबर सुनी तो उनके मन में चीन की इस घटिया हरकत के प्रति भारी गुस्सा फूट पड़ा. अपने इस गुस्से के गुबार को निकालने के लिए हिमाचल की बेटी ने अंकुश ठाकुर को कविता के माध्यम से सच्ची श्रद्धाजंलि दी है. बता दें कि इससे पहले भी सुनीता कविता लिख चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: बल्ह में 400 के पार पहुंचा टमाटर का क्रेट, किसानों ने ली राहत की सांस

Last Updated : Jun 27, 2020, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.