सुंदरनगर: सिविल अस्पताल सुंदरनगर को कायाकल्प योजना के तहत समूचे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे.
विधायक राकेश जम्वाल ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर को सम्मान मिलने पर समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने की. कार्यक्रम में इस सम्मान को पाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहे अधिकारियों और कर्मचारियों सहित संस्थाओं को भी विधायक राकेश जंवाल ने सम्मानित किया.
पूर्व की कांग्रेस सरकार पर विधायक ने साधा निशाना
सिविल अस्पताल सुंदरनगर की इस उपलब्धि में विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. सिविल अस्पताल को समूचे हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों की श्रेणी में तीसरे नंबर पर आंका गया है. सरकार की ओर से बाकायदा नकद स्वरूप इनाम राशि 10 लाख रुपये देकर सिविल अस्पताल के प्रबंधन को नवाजा गया है.
विधायक राकेश जम्वाल ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में पूर्व कांग्रेस सरकार पर भी जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में केवल झूठी घोषणाएं ही हुई, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने तीन वर्षों के कार्यकाल में अपनी हर घोषणा पर धरातल पर कार्य किया है.
तेजी से चल रहा है अस्पताल अपग्रेडेशन का काम
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत सुंदरनगर सिविल अस्पताल को मिला सम्मान क्षेत्रवासियों के लिए एक गर्व का विषय है. अस्पताल के कर्मचारियों के लिए 9.50 करोड़ की लागत से 26 क्वार्टर बनाए जा रहे हैं. यह कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब लोगों को डायलिसिस की सुविधा भी यहीं प्रदान की जा रही है.
3.50 करोड़ की लागत से डी ब्लॉक तैयार हो रहा है. 26 लाख की लागत से पुराने भवन के जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है. वहीं, विधायक राकेश जम्वाल ने सभी लोगों से सरकार की हिम केयर और सहारा योजनाओं का लाभ उठाने का भी आग्रह किया है.
पढ़ें: बधाई! टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में जिला किन्नौर पूरे भारतवर्ष में अव्वल