ETV Bharat / state

सुंदरनगर में रीढ़ की हड्डी टूटने से लाचार अनंत राम की सहायता के लिए बढ़े हाथ

दूसरों की जिंदगी बचाने वाले धनोटू चौक के अनंतराम अब खुद की जिंदगी सवारने के लिए पैसे की मोहताज बनकर रह गए हैं. आज दिन तक अनंत राम की सुध लेने प्रशासन और उसे टक्कर मारने वाले चालक का कोई नुमाइंदा सामने आए हैं. वहीं, अनंत राम की दुर्दशा को लेकर अपना सामाजिक दायित्व समझते हुए सुकेत व्यापार मंडल अनंत राम की सहायता के लिए आगे आ गया है.

author img

By

Published : Nov 21, 2020, 9:25 PM IST

Suket trade board gave funds to help Anant Ram in Sundernagar
फोटो.

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में रीढ़ की हड्डी टूटने से लाचार हुए अनंत राम की सहायता के लिए दानियों के हाथ आगे आने शुरू हो गए हैं. मामले में दूसरों की जिंदगी बचाने वाले धनोटू चौक के अनंतराम अब खुद की जिंदगी सवारने के लिए पैसे की मोहताज बनकर रह गए हैं. आज दिन तक अनंत राम की सुध लेने प्रशासन और उसे टक्कर मारने वाले चालक का कोई नुमाइंदा सामने आए हैं.

वहीं, अनंत राम की दुर्दशा को लेकर अपना सामाजिक दायित्व समझते हुए सुकेत व्यापार मंडल अनंत राम की सहायता के लिए आगे आ गया है. सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल ने अपनी ओर से 11 हजार और उनके साथ ही एक अन्य व्यापारी ने भी 1100 रुपए मदद के रूप में अनंतराम को उनके घर में जाकर दी और कुशल क्षेम पूछा.

सुरेश कौशल ने पीड़ित परिवार को और अनंत राम को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी हर तरह की संभव मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे. सुकेत व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश कौशल ने कहा कि अनंतराम के साथ जो यह घटना घटित हुई है. उसके लिए जल्द से जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाए और इस वाहन चालक की गाड़ी से आज वर्तमान में अनंतराम की हालत हुई है और उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है.

उन्होंने कहा कि अनंत राम की सहायता के लिए चालक के द्वारा इस परिवार की तमाम तरह से मदद करवाई जाए. उन्होंने कहा कि अगर अनंत राम की सहायता नहीं की गई तो मजबूर होकर सुकेत व्यापार मंडल को अनंतराम के हक में सड़कों पर उतरकर आंदोलन का रुख अख्तियार करना होगा और उसके लिए प्रशासन सहित पुलिस जिम्मेदार होगी.

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में रीढ़ की हड्डी टूटने से लाचार हुए अनंत राम की सहायता के लिए दानियों के हाथ आगे आने शुरू हो गए हैं. मामले में दूसरों की जिंदगी बचाने वाले धनोटू चौक के अनंतराम अब खुद की जिंदगी सवारने के लिए पैसे की मोहताज बनकर रह गए हैं. आज दिन तक अनंत राम की सुध लेने प्रशासन और उसे टक्कर मारने वाले चालक का कोई नुमाइंदा सामने आए हैं.

वहीं, अनंत राम की दुर्दशा को लेकर अपना सामाजिक दायित्व समझते हुए सुकेत व्यापार मंडल अनंत राम की सहायता के लिए आगे आ गया है. सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल ने अपनी ओर से 11 हजार और उनके साथ ही एक अन्य व्यापारी ने भी 1100 रुपए मदद के रूप में अनंतराम को उनके घर में जाकर दी और कुशल क्षेम पूछा.

सुरेश कौशल ने पीड़ित परिवार को और अनंत राम को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी हर तरह की संभव मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे. सुकेत व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश कौशल ने कहा कि अनंतराम के साथ जो यह घटना घटित हुई है. उसके लिए जल्द से जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाए और इस वाहन चालक की गाड़ी से आज वर्तमान में अनंतराम की हालत हुई है और उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है.

उन्होंने कहा कि अनंत राम की सहायता के लिए चालक के द्वारा इस परिवार की तमाम तरह से मदद करवाई जाए. उन्होंने कहा कि अगर अनंत राम की सहायता नहीं की गई तो मजबूर होकर सुकेत व्यापार मंडल को अनंतराम के हक में सड़कों पर उतरकर आंदोलन का रुख अख्तियार करना होगा और उसके लिए प्रशासन सहित पुलिस जिम्मेदार होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.