मंडी: बीते सोमवार को सुंदरनगर के बीएसएल जलाशय में शीशमहल के पास मिले एक अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शिनाख्त को लेकर पूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव का दाह-संस्कार कर दिया है.
गौर हो कि बीते सोमवार सुबह बीएसएल जलाशय पर स्थित शीशमहल के पास बीबीएमबी कर्मियों ने एक लाश को देखा. कर्मचारियों द्वारा मामले की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई. मामले की सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद की अगुवाई में सुंदरनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई.
बीबीएमबी कर्मचारियों और सुंदरनगर पुलिस के जवानों ने लाश को जलाशय से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम व शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया. मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने बताया कि बीएसएल जलाशय से मिले अज्ञात शव की शिनाख्त 72 घंटे बीतने के बाद भी नहीं हो पाई है. भविष्य में शव की पहचान को लेकर उसके कपड़े, फीमर बोन, घड़ी व विसरा पुलिस द्वारा संरक्षित कर लिया गया है.