मंडी: जिला मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में सोमवार से 31वीं राज्य स्तरीय अंडर 14 सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह टूर्नामेंट मंडी के पड्डल मैदान में तीन दिनों तक चलेगा. यह प्रतियोगिता लीग नॉकआउट आधार पर खेली जा रही है.
इस अवसर पर तकनीकी राज्य चेयर मैन खुशी राम गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.
इस दौरान खुशी राम गर्ग ने कहा कि मंडी जिला में संगठन बेहरीन तरीके से कार्य कर रहा है. इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसके लिए प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा. दस दिवसीस कोचिंग कैंप में खिलाड़ियों को ट्रेन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना किया जाएगा.
प्रतियोगिता के पहले दिन कन्या वर्ग में सोलन ने सनावर की टीम को 20-9 से हराया. जबकि बाल वर्ग में सोलन ने मंडी को 30-24 से मात दी. कन्या वर्ग के एक अन्य मैच में बिलासपुर ने कांगड़ा को 30-25 से हराकर जीत हासिल की. बाल वर्ग में शिमला ने बिलासपुर को 42-13 से करारी मात दी. बाल वर्ग में सिरमौर ने हमीरपुर को 35-28 से हराया.