ETV Bharat / state

ऐतिहासिक पड्डल मैदान में बास्‍केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज, प्रदेश भर की 14 टीमें ले रही हिस्सा - bilaspur

जिला मंडी में अंडर 14 सब जूनियर बास्‍केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. जिसमें प्रदेश भर की विभिन्न टीमे हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे.

बास्‍केटबॉल चैंपियनशिप
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 3:21 PM IST

मंडी: जिला मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में सोमवार से 31वीं राज्‍य स्‍तरीय अंडर 14 सब जूनियर बास्‍केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 14 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं. यह टूर्नामेंट मंडी के पड्डल मैदान में तीन दिनों तक चलेगा. यह प्रतियोगिता लीग नॉकआउट आधार पर खेली जा रही है.


इस अवसर पर तकनीकी राज्य चेयर मैन खुशी राम गर्ग ने बतौर मुख्‍याति‍थि शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.

वीडियो


इस दौरान खुशी राम गर्ग ने कहा कि मंडी जिला में संगठन बेहरीन तरीके से कार्य कर रहा है. इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसके लिए प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा. दस दिवसीस कोचिंग कैंप में खिलाड़ियों को ट्रेन कर राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना किया जाएगा.


प्रतियोगिता के पहले दिन कन्‍या वर्ग में सोलन ने सनावर की टीम को 20-9 से हराया. जबकि बाल वर्ग में सोलन ने मंडी को 30-24 से मात दी. कन्‍या वर्ग के एक अन्‍य मैच में बिलासपुर ने कांगड़ा को 30-25 से हराकर जीत हासिल की. बाल वर्ग में शिमला ने बिलासपुर को 42-13 से करारी मात दी. बाल वर्ग में सिरमौर ने हमीरपुर को 35-28 से हराया.

मंडी: जिला मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में सोमवार से 31वीं राज्‍य स्‍तरीय अंडर 14 सब जूनियर बास्‍केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 14 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं. यह टूर्नामेंट मंडी के पड्डल मैदान में तीन दिनों तक चलेगा. यह प्रतियोगिता लीग नॉकआउट आधार पर खेली जा रही है.


इस अवसर पर तकनीकी राज्य चेयर मैन खुशी राम गर्ग ने बतौर मुख्‍याति‍थि शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.

वीडियो


इस दौरान खुशी राम गर्ग ने कहा कि मंडी जिला में संगठन बेहरीन तरीके से कार्य कर रहा है. इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसके लिए प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा. दस दिवसीस कोचिंग कैंप में खिलाड़ियों को ट्रेन कर राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना किया जाएगा.


प्रतियोगिता के पहले दिन कन्‍या वर्ग में सोलन ने सनावर की टीम को 20-9 से हराया. जबकि बाल वर्ग में सोलन ने मंडी को 30-24 से मात दी. कन्‍या वर्ग के एक अन्‍य मैच में बिलासपुर ने कांगड़ा को 30-25 से हराकर जीत हासिल की. बाल वर्ग में शिमला ने बिलासपुर को 42-13 से करारी मात दी. बाल वर्ग में सिरमौर ने हमीरपुर को 35-28 से हराया.

Intro:मंडी। छोेटी काशी मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में सोमवार से 31वीं राज्‍य स्‍तरीय अंडर 14 सब जूनियर बॉस्‍केटबाल चैंपियनशिप का आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से बाल व कन्‍या वर्ग में 14 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। यह टूर्नामेंट मंडी के पड्डल मैदान में तीन दिन तक चलेगा। यह प्रतियोगिता लीग नॉकआउट आधार पर खेली जा रही है।
Body:प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मंडी जिला बॉस्‍केटबाल एसोसिएशन के अध्‍यक्ष नितिन गुप्‍ता ने बतौर मुख्‍याति‍थि शिरकत की। इस अवसर पर नितिन गुप्‍ता ने खिलाडि़यों से परिचय किया और उन्‍हें खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। कहा कि मंडी जिला में संगठन बेहरीन तरीके से कार्य कर रहा है। उन्‍होंने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी राष्‍ट्रीय प्र‍तियोगिता में भाग लेंगे। इसके लिए प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा। दस दिवसीस कोचिंग कैंप में खिलाडि़यों को ट्रेन कर राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना किया जाएगा। प्रतियोगिता के पहले दिन कन्‍या वर्ग में सोलन ने सनावर की टीम को 20-9 से हराया। जबकि बाल वर्ग में सोलन ने मंडी को 30-24 से मात दी। जबकि कन्‍या वर्ग के एक अन्‍य मैच में बिलासपुर ने कांगड़ा को 30-25 से हराकर जीत हासिल की। बाल वर्ग में शिमला ने बिलासपुर को 42-13 से करारी मात दी। बाल वर्ग में सिरमौर ने हमीरपुर को 35-28 से हराया।

बाइट - नितिन गुप्‍ता, अध्‍यक्ष, मंडी जिला बॉस्‍केटबाल एसोसिएशनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.