ETV Bharat / state

आवारा बैलों ने तोड़ डाला बर्फ कारखाना, 2 लाख की मशीनरी का बना डाला कबाड़, बुलानी पड़ी पुलिस - कारखाना मालिक शिव राज पठानिया

सोमवार को जब मंडी में नगर निगम का प्रचार अंतिम समय में चरम सीमा पर था, रैलियां निकाली जा रही थी तो उसी वक्त शहर के मंगवाई मुहल्ले में चार आवारा बैल आपस में भिड़ गए और टारना आईस कारखाने में घुस गए. इन बैलों ने अंदर इतना उत्पात मचाया कि सारी मशीनरी तोड़ डाली. किसी की भी इन्हें बाहर निकालने की हिम्मत नहीं हुई.

mandi Stray bulls news, मंडी आवारा बैल न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 7:55 PM IST

मंडी: शहर में आवारा बैलों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब ये बैल दुकानों व व्यापारिक अदारों में घुस कर तबाही मचाने लगे हैं. लोगों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ रही है. सोमवार को जब मंडी में नगर निगम का प्रचार अंतिम समय में चरम सीमा पर था, रैलियां निकाली जा रही थी तो उसी वक्त शहर के मंगवाई मुहल्ले में चार आवारा बैल आपस में भिड़ गए और टारना आईस कारखाने में घुस गए.

आग जलाकर धुआं छोड़ा गया तब जाकर बैल बाहर निकला

इन बैलों ने अंदर इतना उत्पात मचाया कि सारी मशीनरी तोड़ डाली. किसी की भी इन्हें बाहर निकालने की हिम्मत नहीं हुई. किसी तरह तीन बैलों को बाहर निकाला गया मगर एक भीमकाय बैल अंदर सीढ़ियां चढ़ कर थड़े पर जम गया. कारखाना मालिक शिव राज पठानिया ने पुलिस को भी फोन किया और पुलिस भी मौके पर पहुंची. बैल फिर भी नहीं निकला. बाद में कारखाने में आग जलाकर धुआं छोड़ा गया तब बैल मस्ती के साथ बाहर निकला मगर तब तक उसने सारी मशीनरी को कबाड़ में बदल डाला था.

mandi Stray bulls news, मंडी आवारा बैल न्यूज
फोटो.

नगर निगम के बन जाने से शायद लोगों को इस आतंक से छुटकारा मिल सकेगा

कारखाना मालिक शिव राज पठानिया ने बताया कि उन्हें तो जान का ही खतरा हो गया था, क्योंकि जैसे ही वह बैलों को बाहर निकालने की कोशिश करते वह उन्हें मारने दौड़ते. बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपनी जान बचाई. अब मंडी में नगर निगम गठित होने जा रहा है, दो दिन बाद इसके चुनाव हो जाएंगे. नगर परिषद तो लोगों को आवारा बैलों से छुटकारा दिलाने में फेल रही है. नगर निगम के बन जाने से शायद लोगों को इस आतंक से छुटकारा मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें- अगला चुनाव कांग्रेस से लड़ेंगे अनिल शर्मा, तब तक न सीएम जयराम को चैन से रहने देंगे, न भाजपा से जाएंगे

मंडी: शहर में आवारा बैलों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब ये बैल दुकानों व व्यापारिक अदारों में घुस कर तबाही मचाने लगे हैं. लोगों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ रही है. सोमवार को जब मंडी में नगर निगम का प्रचार अंतिम समय में चरम सीमा पर था, रैलियां निकाली जा रही थी तो उसी वक्त शहर के मंगवाई मुहल्ले में चार आवारा बैल आपस में भिड़ गए और टारना आईस कारखाने में घुस गए.

आग जलाकर धुआं छोड़ा गया तब जाकर बैल बाहर निकला

इन बैलों ने अंदर इतना उत्पात मचाया कि सारी मशीनरी तोड़ डाली. किसी की भी इन्हें बाहर निकालने की हिम्मत नहीं हुई. किसी तरह तीन बैलों को बाहर निकाला गया मगर एक भीमकाय बैल अंदर सीढ़ियां चढ़ कर थड़े पर जम गया. कारखाना मालिक शिव राज पठानिया ने पुलिस को भी फोन किया और पुलिस भी मौके पर पहुंची. बैल फिर भी नहीं निकला. बाद में कारखाने में आग जलाकर धुआं छोड़ा गया तब बैल मस्ती के साथ बाहर निकला मगर तब तक उसने सारी मशीनरी को कबाड़ में बदल डाला था.

mandi Stray bulls news, मंडी आवारा बैल न्यूज
फोटो.

नगर निगम के बन जाने से शायद लोगों को इस आतंक से छुटकारा मिल सकेगा

कारखाना मालिक शिव राज पठानिया ने बताया कि उन्हें तो जान का ही खतरा हो गया था, क्योंकि जैसे ही वह बैलों को बाहर निकालने की कोशिश करते वह उन्हें मारने दौड़ते. बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपनी जान बचाई. अब मंडी में नगर निगम गठित होने जा रहा है, दो दिन बाद इसके चुनाव हो जाएंगे. नगर परिषद तो लोगों को आवारा बैलों से छुटकारा दिलाने में फेल रही है. नगर निगम के बन जाने से शायद लोगों को इस आतंक से छुटकारा मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें- अगला चुनाव कांग्रेस से लड़ेंगे अनिल शर्मा, तब तक न सीएम जयराम को चैन से रहने देंगे, न भाजपा से जाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.