ETV Bharat / state

आबकारी विभाग की टीम रोक रही लोस चुनाव में शराब की मिलावट! छापेमारी में अवैध शराब बरामद - देशी शराब

मंडी में राज्य कर एवं आबकारी विभाग की विशेष टीम कर रही है छापेमारी. विभाग की पांच टीमें जिलाभर में दे रही है दबिश. दो दिन में 70 लीटर लाहन, 16500 मिली देशी शराब बरामद.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 5:45 AM IST

Updated : Mar 15, 2019, 10:22 PM IST

मंडी: हिमाचल में 19 मई को सातवें चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं. आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम एक्शन मोड में आ गई है. मंडी जिला में विभाग की विशेष टीम ने दो दिन में 70 लीटर लाहन और 16500 मिली देशी शराब बरामद की है.

आचार संहिता के चलते राज्य कर एवं आबकारी विभाग की विशेष टीम लगातार मंडी जिला में अवैध शराब के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में सुंदरनगर, नौलखा, चतरोखड़ी, हराबाग, सलापड़, गंबर पुल, रिवालसर, कोटलू, द्रंग, ऐजू, और जोगिंद्रनगर समेत कई इलाकों में छापेमारी की गई.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

मंडी जिला में पांच टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इस कार्रवाई में 70 लीटर लाहन और 16500 मिली लीटर देशी शराब बरामद की गई है. जिला में इस तरह 9 मामले अवैध शराब के दो दिनों में पकड़े गए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत आगामी कार्रवाई की जा रही है.

मामले की पुष्टि राज्य कर एवं आबकारी मंडी उपायुक्त प्रीतपाल सिंह ने की है. इस कार्रवाई में राज्य कर एवं आबकारी सहायक आयुक्त दीनानाथ ठाकुर, धर्म सिंह ठाकुर, शैलजा ठाकुर व रितेश कटोच, डेविड मोहन व संजय कुमार सहायक अधिकारी राज्य कर एवं आबकारी शामिल रहे.

मंडी: हिमाचल में 19 मई को सातवें चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं. आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम एक्शन मोड में आ गई है. मंडी जिला में विभाग की विशेष टीम ने दो दिन में 70 लीटर लाहन और 16500 मिली देशी शराब बरामद की है.

आचार संहिता के चलते राज्य कर एवं आबकारी विभाग की विशेष टीम लगातार मंडी जिला में अवैध शराब के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में सुंदरनगर, नौलखा, चतरोखड़ी, हराबाग, सलापड़, गंबर पुल, रिवालसर, कोटलू, द्रंग, ऐजू, और जोगिंद्रनगर समेत कई इलाकों में छापेमारी की गई.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

मंडी जिला में पांच टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इस कार्रवाई में 70 लीटर लाहन और 16500 मिली लीटर देशी शराब बरामद की गई है. जिला में इस तरह 9 मामले अवैध शराब के दो दिनों में पकड़े गए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत आगामी कार्रवाई की जा रही है.

मामले की पुष्टि राज्य कर एवं आबकारी मंडी उपायुक्त प्रीतपाल सिंह ने की है. इस कार्रवाई में राज्य कर एवं आबकारी सहायक आयुक्त दीनानाथ ठाकुर, धर्म सिंह ठाकुर, शैलजा ठाकुर व रितेश कटोच, डेविड मोहन व संजय कुमार सहायक अधिकारी राज्य कर एवं आबकारी शामिल रहे.


विदेश कुमार ओर अर्जुन का शव शुक्रवार को पहुचेगा पैतृक गांव, पुह में दिया सेना ने  सम्मान 

शिमला। ग्लेशियर में दबे दोनों जवानों के पार्थिक शरीर  शुक्रवार को सेना उनके पैतृक गावँ पहुचाएगी । निरमंड की खरगा पंचायत के थरूवा गांव के सैनिक विदेश कुमार का पार्थिक शरीर   पोस्टमार्टम के बाद पुह से सैनिक सम्मान देने के बाद झाखडी के लिए भेज दिया गया !   शुक्रवार को पार्थिक शरीर  को  उनके पैत्रक गावं भेजा जायेगा ! जहा सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जयेगा !  जबकि  अर्जुन कुमार का पार्थिक शरीर  आज पुह में ही रखा गया है और हेलिकोप्टर से शुक्रवार को उनका शव कठुआ के लिए ले जाया जायेगा !

विदेश कुमार के   शहीद होने की खबर मिलने के बाद समूचे क्षेत्र के लोग गमगीन हैं। 23 दिनों से विदेश के पिता आईपीएच विभाग से सेवानिवृत्त ईश्वर दास और माता पुष्पा देवी अपने बेटे की सही सलामत लौटने की उम्मीद लगाए हुए थे। लेकिन बेटे के शहीद होने की सूचना मिलते ही उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।विदेश 20 फरवरी को सेना के छ जवानों के साथ हिमंखड में दब गए थे। जिसमे से चार शव तो पहले ही मिल गए थे लेकिन दो शव 23 दिन बाद मिले है ! 

Last Updated : Mar 15, 2019, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.