मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर में 22 से लेकर 26 मार्च तक सुरों की महफिल सजने जा रही है. जहां राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला में पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर और संदीप बराड़ अपने धमाकेदार पंजाबी गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर करेंगे. वहीं, मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल पुलिस के विश्वविख्यात म्यूजिकल बैंड और दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल बेस्ट परफार्मर बैंड अवार्ड-2023 से सम्मानित 'हारमनी ऑफ द पाइंस' अपनी दमदार प्रस्तुति देगें. इसके साथ अन्य सांस्कृतिक संध्याओं में पहाड़ी गायक विक्की चौहान और अन्य स्थानीय गायकों की गायकी श्रोताओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी.
यह जानकारी सोमवार को एसडीएम एवं मेला कमेटी अध्यक्ष सुंदनगर धर्मेश रामोत्रा ने राज्य स्तरीय नलवाड़ और सुकेत देवता मेले के आयोजन को लेकर विकास खंड कार्यालय के सभागार में आयोजित आमसभा बैठक के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में दी. इस मौके पर मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और स्थानीय समिति तथा उप समितियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि मंडी जिले के सुंदरनगर में राज्य स्तरीय नलवाड़ और सुकेत देवता मेले के आयोजन को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 22 से लेकर 26 मार्च तक और राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला 26 से 30 मार्च तक मनाया जाएगा.
एसडीएम एवं मेला कमेटी अध्यक्ष सुंदनगर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि नलवाड़ मेले के आयोजन के दौरान पांच सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश और बाहरी राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ रूपरेखा तैयार कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन को लेकर कोई भी अपना सुझाव एसडीएम सुंदरनगर के फेसबुक पेज और कार्यालय में आकर दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- आज का राशिफल मंगलवार 21 मार्च 2023: दिन और रात दोनों होंगे बराबर, जानिए क्या पड़ेगा राशियों पर प्रभाव