मंडी: मंडी जिले के उपमंडल जोगिंदर नगर की नगर परिषद जोगिंदर नगर में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की ताजपोशी अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन सरकार द्वारा नगर परिषद जोगिंदर नगर में यहां पर 3 सदस्यों को मनोनीत पार्षद के रूप में नियुक्त किया गया है. मनोनित पार्षदों में रंजन शर्मा, प्रशांत शर्मा व अधिवक्ता सुनित कुमार शामिल हैं. बुधवार को इन तीनों मनोनीत पार्षदों को एसडीएम जोगिंदर नगर कृष्ण कुमार शर्मा द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
इस मौके पर पूर्व में जोगिंदर नगर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे और प्रदेश सचिव जीवन ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे. जीवन ठाकुर ने तीनों पार्षदों से जनता की समस्याओं के लिए काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं लोगों तक पहुंचे, इसके लिए जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा. वहीं इस अवसर पर एसडीएम जोगिंदर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने नगर परिषद जोगिंदर नगर में तीन सदस्यों को मनोनीत किया है. जिन्हें आज पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है.
![State Govt nominated 3 councillors in Municipal Council Joginder Nagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-mc-jogindernagar-hp10010_26042023165252_2604f_1682508172_945.jpg)
नगर परिषद में मनोनीत तीनों पार्षदों ने नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के विभिन्न विकास कार्यों में वे अपना पूरा सहयोग करेंगे. बता दें कि नगर परिषद जोगिंदर नगर में कुछ दिन पहले अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था. इस प्रस्ताव के पास होने से भाजपा समर्थित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था. अभी यह दोनों ही कुर्सियां नगर परिषद जोगिंदर नगर में खाली हैं. जल्द ही हरी झंडी मिलने के बाद कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष इन कुर्सियों पर काबिज होंगे.
ये भी पढ़ें: शानन पावर प्रोजेक्ट: 2024 में खत्म होगा करार, हिमाचल को मिलेगा हक या फिर होगी पंजाब से तकरार ?