करसोग: राज्य सहकारी बैंक की चुराग शाखा में एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. इसे देखते हुए एहतियात के तौर पर बैंक शाखा को एक दिन के लिए सील कर दिया गया है.
साथ ही बैंक में कार्यरत अन्य पांच कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इस कारण बैंक में बुधवार को कोई लेन देन नहीं हो सका. लोगों को भी चुराग पहुंचने पर ही बैंक के बंद होने की जानकारी मिली. इस कारण बैंक में काम से आये लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा. बैंक परिसर में स्थित एटीएम को भी बंद किया गया है, जिससे लोग एटीएम से भी पैसे नहीं निकाल सके.
करसोग में एक ही परिवार के चार लोगों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें से एक व्यक्ति चुराग स्थित बैंक में कार्यरत ह्रै, जिसके चलते उपमंडल करसोग के तहत पड़ने वाले राज्य सहकारी बैंक शाखा चुराग को बुधवार को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
अन्य बैंक से बुलाए जाएंगे कर्मचारी
लोगों की सुविधा को देखते हुए गुरुवार से बैंक खोल दिया जाएगा. बैंक में काम सुचारू रूप से चलाने के लिए अन्य शाखा से कर्मचारियों को बुलाया जाएगा. इस बारे में बैंक प्रबंधन की ओर से जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं. वर्तमान में बैंक में कार्यरत सभी कर्मचारी अभी सरकार की एडवाइजरी के अनुसार होम क्वारंटाइन में रहेंगे.
राज्य सहकारी बैंक शाखा चुराग के सहायक प्रबंधक बोधराज ने बताया कि एक दिन बैंक सील रहने के साथ पूरे बैंक परिसर को सेनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, बैंक में कार्यरत पांच कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया गया हैं.
ये भी पढ़ें: एक गरीब का दर्द: सरकार घर में शौचालय नहीं...बाहर जाऊं तो पीटते हैं लोग