ETV Bharat / state

रोजगार दिलाने वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाएंगे जयराम ठाकुर: रजत ठाकुर - धर्मपुर लेटेस्ट न्यूज

प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने यह बयान मीडिया को जारी करते हुए कहा कि आज तक के इतिहास में पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार दिलाने में कोई खास काम नहीं हो पाया है, लेकिन रोजगार को बढ़ावा देने के लिए जयराम सरकार के इस बजट में खास ध्यान दिया गया है. उन्होंने कहा कि जैसे वरिष्ठ नेता शांता कुमार जहां पानी वाले और प्रो. प्रेम कुमार धूमल सड़क वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते हैं उसी प्रकार अब जयराम ठाकुर की हिमाचल प्रदेश में रोजगार दिलाने वाले मुख्यमंत्री के रूप में पहचान होगी.

BJP cum Media Incharge Rajat Thakur News, भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 8:15 PM IST

धर्मपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के रोजगार देने वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाएंगे. वरिष्ठ नेता शांता कुमार जहां पानी वाले और प्रो. प्रेम कुमार धूमल सड़क वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते हैं उसी प्रकार अब जयराम ठाकुर की हिमाचल प्रदेश में रोजगार दिलाने वाले मुख्यमंत्री के रूप में पहचान होगी.

प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने यह बयान मीडिया को जारी करते हुए कहा कि आज तक के इतिहास में पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार दिलाने में कोई खास काम नहीं हो पाया है, लेकिन रोजगार को बढ़ावा देने के लिए जयराम सरकार के इस बजट में खास ध्यान दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश सरकार ने वितीय वर्ष 2021-22 में सरकारी क्षेत्र में 30 हजार से अधिक पदों को भरने का लक्ष्य रखा है, जबकि गत वर्ष भी 20 हजार को रोजगार का वायदा किया गया था. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में घोषणा की है कि स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 4 हजार, शिक्षा विभाग में विभिन्न शिक्षकों के 4 हजार, मल्टी टास्क पार्ट टाइम वर्कर के 8 हजार पद, लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क पार्ट टाइम वर्कर के 5 हजार पद और जलशक्ति विभगा में पैरा फिटर, पंप आपरेटर व मल्टी टास्क पार्ट टाइम वर्कर के 4 हजार पद भरेगी.

बजट में निजी उद्योगों में 7 हजार लोगों को नौकरियां दिलाने की घोषणा

इसके अलावा विभिन्न विभागों में खाली कार्यमूलक पदों को भी भरने का निर्णय लिया गया. इनमें पुलिस कर्मी, बिजली बोर्ड के तकनीकी पद, एचआरटीसी में चालक-परिचालक, कनिष्ट अभियंता, सहायक अभियंता, राजस्व विभाग के कर्मी, पशुपालन विभाग के डॉक्टर व कर्मी, शहरी निकायों के लिए स्टाफ, पंचायतों के लिए तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, जेओए, आईटी, तकनीकी शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के शिक्षक व इंस्ट्रक्टर और चतुर्थ श्रेणी कर्मी शामिल हैं. बजट में निजी उद्योगों में 7 हजार लोगों को नौकरियां दिलाने की घोषणा की गई है.

7 हजार लोगों को निजी उद्योगों में नियुक्तियां दिलवाई जाएगीं

रोजगार मेलों व कैंपस साक्षात्कारों के माध्यम से 7 हजार लोगों को निजी उद्योगों में नियुक्तियां दिलवाई जाएगीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना में भी नए रोजगार सृजन में मील का पत्थर साबित हो रही है. सैंकड़ों लोगों को इसके माध्यम से भी रोजगार इस सरकार के कार्याकाल में मिला है.

अभी तक इन 3 वर्षों में 20 हजार से अधिक बेराजगारों को सरकारी व प्राईवेट सेक्टर में रोजगार दिलाया जा चुका है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर युवा सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हर वर्ग का ख्याल रखते हुए प्रदेश का एक समान विकास करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हमारा लक्ष्य 2022 में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में फिर BJP की सरकार बनाना है: अनुराग ठाकुर

धर्मपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के रोजगार देने वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाएंगे. वरिष्ठ नेता शांता कुमार जहां पानी वाले और प्रो. प्रेम कुमार धूमल सड़क वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते हैं उसी प्रकार अब जयराम ठाकुर की हिमाचल प्रदेश में रोजगार दिलाने वाले मुख्यमंत्री के रूप में पहचान होगी.

प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने यह बयान मीडिया को जारी करते हुए कहा कि आज तक के इतिहास में पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार दिलाने में कोई खास काम नहीं हो पाया है, लेकिन रोजगार को बढ़ावा देने के लिए जयराम सरकार के इस बजट में खास ध्यान दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश सरकार ने वितीय वर्ष 2021-22 में सरकारी क्षेत्र में 30 हजार से अधिक पदों को भरने का लक्ष्य रखा है, जबकि गत वर्ष भी 20 हजार को रोजगार का वायदा किया गया था. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में घोषणा की है कि स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 4 हजार, शिक्षा विभाग में विभिन्न शिक्षकों के 4 हजार, मल्टी टास्क पार्ट टाइम वर्कर के 8 हजार पद, लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क पार्ट टाइम वर्कर के 5 हजार पद और जलशक्ति विभगा में पैरा फिटर, पंप आपरेटर व मल्टी टास्क पार्ट टाइम वर्कर के 4 हजार पद भरेगी.

बजट में निजी उद्योगों में 7 हजार लोगों को नौकरियां दिलाने की घोषणा

इसके अलावा विभिन्न विभागों में खाली कार्यमूलक पदों को भी भरने का निर्णय लिया गया. इनमें पुलिस कर्मी, बिजली बोर्ड के तकनीकी पद, एचआरटीसी में चालक-परिचालक, कनिष्ट अभियंता, सहायक अभियंता, राजस्व विभाग के कर्मी, पशुपालन विभाग के डॉक्टर व कर्मी, शहरी निकायों के लिए स्टाफ, पंचायतों के लिए तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, जेओए, आईटी, तकनीकी शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के शिक्षक व इंस्ट्रक्टर और चतुर्थ श्रेणी कर्मी शामिल हैं. बजट में निजी उद्योगों में 7 हजार लोगों को नौकरियां दिलाने की घोषणा की गई है.

7 हजार लोगों को निजी उद्योगों में नियुक्तियां दिलवाई जाएगीं

रोजगार मेलों व कैंपस साक्षात्कारों के माध्यम से 7 हजार लोगों को निजी उद्योगों में नियुक्तियां दिलवाई जाएगीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना में भी नए रोजगार सृजन में मील का पत्थर साबित हो रही है. सैंकड़ों लोगों को इसके माध्यम से भी रोजगार इस सरकार के कार्याकाल में मिला है.

अभी तक इन 3 वर्षों में 20 हजार से अधिक बेराजगारों को सरकारी व प्राईवेट सेक्टर में रोजगार दिलाया जा चुका है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर युवा सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हर वर्ग का ख्याल रखते हुए प्रदेश का एक समान विकास करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हमारा लक्ष्य 2022 में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में फिर BJP की सरकार बनाना है: अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.