करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में जिला स्तरीय नलवाड़ मेले में खेलकूद कमेटी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. यहां मेले के दौरान कुल 6 खेल स्पर्धाएं कराई जाएंगी, जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, चेस, रस्साकशी और मटका फोड़ प्रतियोगिता शामिल रहेंगी. इन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाली टीमों पर 98 हजार के इनाम बरसेंगे. खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों को 31 मार्च तक अपनी एंट्री फीस जमा करनी होगी. जिस प्रतियोगिता के लिए 4 से कम टीमों के आवेदन प्राप्त होंगे, मेला कमेटी ऐसे खेलों के आयोजन को न करने का भी निर्णय लिया है.
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा इनाम: नलवाड़ मेले में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाली टीम को सबसे अधिक 25 हजार की इनाम राशि दी जाएगी. इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 15 हजार की धन राशि देकर नवाजा जाएगा. मेला कमेटी ने वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता के लिए 2500 की एंट्री फीस निर्धारित की है. इसी तरह से कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीम के लिए 15 हजार की नकद इनाम राशि रखी गई है. इस दौरान रनरअप रहने वाली टीम को 7 हजार की इनाम राशि प्राप्त होगी. कबड्डी के लिए 1100 रुपए की एंट्री फीस रखी गई हैं.
बैडमिंटन प्रतियोगिता जीतने पर इतना मिलेगा इनाम: नलवाड़ मेले में बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. इसके लिए महिला एवं पुरुष वर्ग में सिंगल व डबल के लिए 300 और 500 रुपए एंट्री फीस तय की गई है, जिसमें सिंगल प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 3000 व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1500 रुपए इनाम राशि प्रदान की जाएगी. इसके अतिरिक्त बैडमिंटन डबल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 4000 व द्वितीय स्थान हासिल करने पर 2000 रुपए की नकद राशि दी जाएगी.
रस्साकशी में महिलाओं से नहीं ली जाएगी एंट्री फीस:नलवाड़ मेले में महिला और पुरुषों के लिए रस्साकशी खेल प्रतियोगिता भी रखी गई है. इसमें पुरुष वर्ग के लिए 500 रुपए की एंट्री फीस रखी गई है. वहीं, महिलाओं से एंट्री फीस नहीं ली जाएगी.इस खेल प्रतियोगिता में विजेता टीम को 2500 का इनाम रखा गया है. दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 1500 की नकद राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी. इसी तरह से मटका फोड़ प्रतियोगिता में केवल महिलाएं ही भाग ले सकेंगी, जिसके लिए एंट्री फीस 100 रुपए रखी गई है. इस प्रतियोगिता में पहल स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1000 रुपए का इनाम दिया जाएगा .वहीं ,चेस प्रतियोगिता में एंट्री फीस नहीं होगी, इसमें प्रथम स्थान हासिल करने पर 2000 व द्वितीय स्थान के लिए 1000 रुपए का इनाम रखा गया है.
एक अप्रैल से शुरू होगा मेला: खेलकूद कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करसोग के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि 7 दिवसीय नलवाड़ मेले में 6 खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. जिसके के लिए 31 मार्च तक आवेदन व एंट्री फीस जमा करनी होगी. बता दें कि मेला 1 अप्रैल से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: करसोग में नलवाड़ मेला 1 अप्रैल से: सांस्कृतिक संध्याओं का होगा आयोजन, 18 मार्च तक यहां करें आवेदन